छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करने वाला जवान लाइन अटैच

आरक्षक पर कार्यवाही होने से जनता में आक्रोश,

दुर्ग। पुलिस व आबकारी विभाग शहर में शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने में नाकाम रहा है। आलम यह है कि कमीशन देने वालों से जब्त शराब को लावारिस दिखाया जा रहा है। वहीं निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिस जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में बेमेतरा थाना क्षेत्र में ढाबा व जुए के अड्डों पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी। जिसके कारण संबंधित आरक्षकों को लगातार ट्रांसफर की धमकी मिल रही थी। इसी प्रकार के मामलों में कार्रवाई में शामिल आरक्षक संदीप को पुलिस थाना से लाइन अटैच कर दिया गया है। आरक्षक पर हुई कार्रवाई से शहरवासियों में खासी नाराजगी है और सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया जा रहा है। इस मामले में अब तक फेसबुक व वॉट्सएप में 150 से अधिक ट्वीट व रिट्वीट हो चुके हैं। शहर के नया बस स्टैंड, बाजारपारा, रायपुर एवं कवर्धा मार्ग स्थित ढाबा समेत दर्जन भर स्थानों पर अभी भी खुलेआम शराब की अवैध बिक्री हो रही है। लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से शराब कोचियों के हौसले बुलंद हैं। समाजसेवी संगठन लायनेंस क्लब की अध्यक्ष ललिता साहू, अंकुर के अध्यक्ष राहुल टिकरिहा एवं मॉं कालिका समिति के अध्यक्ष अमरिका निर्मलकर ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि शराब की अवैध बिक्री से शहर का माहौल खराब हो रहा है। शहर के गली-मोहल्लो में अघोषित शराब की दुकानें खुल गई है। कोचियों को संरक्षण मिलने से वे बेखौफ होकर शराब बेच रहे हैं। वहीं कार्रवाई कर रहे जवानों को ट्रांसफर की धमकी देकर उनके हाथ बांध दिए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में शहर में कानून व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस का मनोबल गिर रहा है। तीनों संगठन के अध्यक्ष शहर में शराब की अवैध बिक्री व जवानों पर हो रही कार्रवाई के विरोध में एसपी को ज्ञापन सौपेंगे।

तीन साल में वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक हजार लोगों को ब्लड मुहैया कराया

आरक्षक संदीप साहू जरुरतमंदों को रक्तदान के लिए युवा हेल्पिंग क्लब नाम से वॉट्सएप ग्रुप चला रहा है। इस ग्रुप में 170 पुलिस जवान, समाजसेवी, युवा एवं अन्य क्षेत्रों के लोग जुड़े हुए हैं। अब तक इस ग्रुप से जुड़े लोगों ने तीन साल में करीब एक हजार जरुरतमंदों को रक्तदान किया है। समाजसेवा के लिए आरक्षक संदीप को विधायक के हाथों तीन बार एवं सामाजिक संगठनों ने चार बार सम्मानित भी किया है।

संदीप ने तीन माह में शराब व जुआ के 40 प्रकरणों पर की थी कार्रवाई

आरक्षक संदीप द्वारा तीन महीने में शराब की अवैध बिक्री व जुआ के करीब 40 प्रकरणो में कार्रवाई की गई है। बीते दिनों नया बस स्टैंड में जुआ खेल रहे सफेदपोशों पर कार्रवाई, पुराना बस स्टैंड में ढाबा कर्मी को शराब के साथ पकडऩा, नया बस स्टैंड में अवैध शराब पकडऩा समेत आधा दर्जन मामलों में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों पर कार्रवाई करने के कारण आरक्षक को लाइन भेजने से जोडक़र देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button