खोंगसरा के स्कूल में पदस्थ शिक्षकों को कहीं अन्य जगह अटैच कर दिए जाने से पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो गई
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ खोग्सरा- कोटा के दूरस्थ क्षेत्र में पढ़ाई भगवान भरोसे चल रहा है। यही नहीं खोंगसरा के स्कूल में पदस्थ शिक्षकों को कहीं अन्य जगह अटैच कर दिए जाने से पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो गई है। पढ़ाई के गिरते स्तर को लेकर पालकों को बच्चों की भविष्य की चिंता सताने लगी है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था परंतु स्थिति में कोई बदलाव नहीं है। स्कूल में छह शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित है।
कोटा विकासखंड के अंतर्गत खोंगसरा की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई की स्थिति का बुराहाल है। कोटा में बड़ी संख्या में स्कूलें दूरस्थ क्षेत्र में है, कुछ स्कूलें अधिकारियों के पहुंचविहीन होने के कारण स्थिति इस कदर खराब है कि पढ़ाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। इसी कड़ी में खोंगसरा स्कूल है। स्कूल में 11शिक्षक पद स्वीकृत है जिसमें मात्र छह पदस्थ है। स्थापना काल से अभी भी शिक्षकों की कमी बनी हुई है। पांच पद अभी भी रिक्त है। संस्कृत विषय के दो व्याख्याता की वेतन व्यवस्था इसी स्कूल में की गई है परंतु कहां अटैच है शिक्षकों को पता नहीं है। वहीं इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि वे इस संबंध में अधिकारी को लिखित में जानकारी दे देती हैं। शिक्षकों की कमी है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117