मुंगेली

नवागांव में हुआ बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन

नवागांव में हुआ बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन

मुंगेली/- शासकीय हाई स्कूल नवागांव घु. में बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुंदर-सुंदर सुसज्जित स्टॉल में दुकानदार के रूप में छात्र मौजूद रहे। जिनसे खरीदारी कर और अपनी मनपसंद चीजें लेकर ग्रामवासी व छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने आनंद का अनुभव किया और बाल मेला कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाया।
स्वरोजगार की प्रेरणा प्रदान करने तथा खुदरा दुकानदारी की समझ एवं बौद्धिक क्षमता का विकास व जीवन में आनंद एवं मनोरंजन की आवश्यकता को समझाने के उद्देश्य से शासकीय हाई स्कूल नवागांव घु के प्राचार्य एम आर कुर्रे व वरिष्ठ व्याख्याता डी के भास्कर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बाल मेला का आयोजन हुआ। जिसे छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदियों के नाम पर चार सदन में विभाजित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से महानदी सदन, इंद्रावती सदन, शिवनाथ नदी सदन और अरपा नदी सदन रहे। इन सदनों में सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, खिलौने, चाय, नाश्ते, गोलगप्पे एवं सजावटी तथा फूल इत्यादि पौधों के आकर्षक स्टाल लगाए गए।
स्टॉल सदन के प्रभारी शिक्षक एवं प्रभारी छात्र-छात्राओं में महानदी सदन से प्रभारी शिक्षक बी आर पटेल, प्रभारी छात्र-छात्राएं कु. निशा साहू दसवीं एवं कु. तारनी साहू नवमीं ने खिलौना व भेल तथा चाय, इंद्रावती सदन से प्रभारी शिक्षक श्रीमती आरके गंधर्व एवं प्रभारी छात्र-छात्राएं कु. साक्षी पटेल दसवीं व प्रीति कोशले नवमीं ने फूल पौधों व ब्रेड भजिया तथा भाटा भजिया, शिवनाथ नदी सदन से प्रभारी शिक्षक श्रीमती कुमुदिनी घोषले एवं प्रभारी छात्र-छात्राएं कु. सरोजनी दसवीं एवं संदीप कुमार नवमीं ने सौंदर्य प्रसाधन तथा चाऊमीन, अरपा नदी सदन से प्रभारी शिक्षक उत्तम कुमार ध्रुव एवं प्रभारी छात्र-छात्राएं करण साहू दसवीं और कुबेर साहू दसवीं द्वारा समोसा मटर व ब्रेड भजिया इत्यादि के स्टाल लगाए गए। जिसमें सहयोगी छात्र छात्राओं ने स्टाल व्यवस्था में अपना पूरा योगदान दिया।
इस प्रकार सार्थक उद्देश्य से आयोजित बाल मेला कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्ताशय की जानकारी शिक्षक संतोष कुमार यादव ने दी।

Related Articles

Back to top button