शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला गंज कोटा में उत्सव मेला का हुआ आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221119-WA0025.jpg)
*शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला गंज कोटा में उत्सव मेला का हुआ आयोजन*
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर। शनिवार बस्ता विहीन दिवस पर बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे।
इस बाल मेला में बच्चों के अंदर जबरदस्त उत्साह व उमंग देखते बना आज के मेला में बच्चों के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी ने मेला का भरपूर आनंद उठाया बच्चों द्वारा प्रमुख रूप से इडली, मोमोज, चाऊमीन, पास्ता, ढोकला, पानी पुरी, भेल पिक्चर, चना मुर्रा, भजिया, समोसा, अमरूद, फ्रूट सलाद, बड़ा, आलू गुंडा, इत्यादि स्टाल लगाए गए थे। आज के आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से संकुल समन्वयक श्री अनिल नामदेव जी व संस्था प्रमुख श्री राम प्रताप साहू, श्री राजकुमार कोरी व शाला के शिक्षक श्री आजू लाल सहिस, श्रीमती नेहा मिश्रा, श्री कृष्ण कुमार रात्रे, जयप्रकाश गंधर्व, श्रीमती सुनीता कुर्रे, श्रीमती ज्योति जलतरंग, श्रीमती स्वाति सिंह, श्रीमती अनामिका प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।