छत्तीसगढ़

एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यशाला में पहुँची, कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा

एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यशाला में पहुँची, कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा

पी.जी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यशाला का उद्घाटन की-हेमचंद यादव विश्वविद्यालय-दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने

दुर्ग विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने एन.एन.एस. के सेवाकार्य को रेखांकित किया
################
बेमेतरा – कबीरधाम जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक डॉ. अगुवाई में, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय-कवर्धा में कार्यक्रम अधिकारियों की तथा दल नायकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका औपचारिक उद्घाटन,हेमचंद यादव विश्वविद्यालय-दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने मॉ सरस्वती का पूजन, व राजकीय गीत-“अरपा पैरी…….”से किये । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अरूणा पल्टा, अध्यक्ष डॉ. आर.पी. अग्रवाल, तथा विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, प्राचार्य डॉ. दीप्ति जांगडे का स्वागत पौधा भेंटकर व बैच लगाकर किया गया। सेवाकार्य से अपनी पहचान बनाने वाले स्वयंसेवक दुर्ग विश्वविद्यालय के रासेयो “संरक्षक – कुलपति डाॅ अरुणा पल्टा जी” को अपने बीच पाकर, आह्लादित हुए, उर्जा से लबरेज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-पिपरिया के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी विनोद चंद्रवंशी के निर्देशन, व कन्या महाविद्यालय-कवर्धा की स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति परिहार के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति झलक दिखाई दी जिसमें, जसगीत, राउत नाचा, गौरा-गौरी उत्सव, सुवा, करमा नृत्य, आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर, स्वयंसेवकों ने मन मोह लिया। लयबद्ध कविताओं से कार्यक्रम का “मंच संचालन” करते हुए राजानवागांव के कार्यक्रम अधिकारी सुजीत कुमार गुप्ता ने समां बाँध दिया। नाश्ता-भोजन की व्यवस्था केदार चंद्रवंशी जी, सुजीत गुप्ता व प्रीति परिहार ने मंच संचालन, डॉ. राकेश चन्देल ने महाविद्यालय की व्यवस्था, रैली हेमधर साहू व वजनराम साहू, तथा वर्कशॉप के मानिटरिंग की व्यवस्था उमेश पाठक को जिम्मेदारी दी गई।
इससे पूर्व एक दिवसीय कार्यशाला में, पीजी महाविद्यालय बेमेतरा के कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र बारले ने दैनिक गतिविधियों की जानकारी दी, शा.उ.मा.वि. – राजानवांगांव के कार्यक्रम अधिकारी सुजीत कुमार गुप्ता ने सात दिवसीय विशेष शिविर की जानकारी दी । शासकीय महाविद्यालय – बोडला के कार्यक्रम अधिकारी उमेश पाठक जी ने ए. बी. सी. प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें, मार्गदर्शन किया। पंजी संधारण,केशबुक,स्टॉक पंजी इत्यादि कैसे संधारित करें,इसे शा.उ.मा.वि. खैरबना कला के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया । रासेयो लक्ष्य गीत, डायरी, बैच,उद्देश्य की जानकारी शा.उ.मा.वि. – दशरंगपुर के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने दिया, शा.उ.मा.वि. – रवेली के कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने नियमित गतिविधि एवं सात दिवसीय गतिविधि का बिल-व्हाउचर कैसे बनाये प्रशिक्षित किया, कार्यक्रम अधिकारी रमेश पोर्ते ने गोदग्राम चयन संबंधी जानकारी देकर कार्यक्रम अधिकारियों एवं दल नायकों को प्रशिक्षित किया । आज का दिन हमारे लिए खास था-क्योंकि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, जिला संगठक डॉ. के. एस. परिहार व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर. पी. अग्रवाल की मौजूदगी में कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने “विश्राम भवन ” से “सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करो” की स्वयंसेवकों की रैली को हरा झंडा दिखाकर रवाना की, व प्लास्टिक की बनी वस्तुओं उपयोग नहीं करने की अपील की तथा आडिटोरियम में अपने संबोधन में कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने महाविद्यालय के अध्ययन-अध्यापन व महाविद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य को सराहा। अध्यक्षता की आसंदी से डॉ.आर.पी. अग्रवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना में कवर्धा-बेमेतरा जिले के द्वारा कोरोना काल में किये श्रेष्ठ कार्यों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि मोहित माहेश्वरी ने महाविद्यालय विकास के लिए हमेशा तत्परता से विद्यार्थियों के साथ खड़े रहने की बात की । अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कबीरधाम-बेमेतरा जिले के समस्त कार्यक्रम अधिकारियों को, मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र देकर, कार्यक्रम अधिकारियों का गौरव बढाया गया।

Related Articles

Back to top button