सुदूर वनाचल क्षेत्र की छात्रा वंदना एक दिन के लिए बनी मुंगेली जिले की पुलिस अधीक्षक..
सुदूर वनाचल क्षेत्र की छात्रा वंदना एक के लिए बनी मुंगेली जिले की पुलिस अधीक्षक..
मुंगेली:- जिले के पुलिस अधीक्षक की नई पहल देखने को मिली जब सुदूर वनाचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम झिरिया की एक स्कूली छात्रा वंदना मरावी को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनाया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि 14 नवंबर से 19 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है आज इंटरनेशनल चिल्ड्रन डे के अवसर पर छोटे बच्चो को एक दिन मौका दिया गया मुंगेली जिले के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत इस बच्चे का चयन किया गया था.
बता दे कि वंदना वनांचल क्षेत्र के झरिया गांव से है जिसका सपना पुलिस बनने का है जिसे आज इंटरनेशनल चिल्ड्रन डे के मौके पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह की इस पहल से आठवीं क्लास की वंदना को मुंगेली जिला के 1 दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनाया गया और अधीक्षक चन्द्र मोहन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कानून व्यस्था कि जानकारी दी गई जिसके बाद एक दिन की पुलिस अधीक्षक बनी वंदना को शहर भ्रमण कर दाऊपारा चौक व पड़ाव चौक में ट्रैफिक व्यवस्था की जानकारी दी गई व सिटी कोतवाली थाने में भी कानूनी कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी गई वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में वन्दना अपने आप को गर्विनित महसूस कर रही हूं बताई उसके स्कुल टीचर ने कहा की वंदना मरावी पढ़ाई के क्षेत्र में बहुत होनहार है,, उसका सपना भी पुलिस में जाने का है,, आज की इस पहल से गांव में ख़ुशी का माहौल है वन्दना आगे पढ़ाई पूरा करके पुलिस बनने का अपना सपना को पूरा करने की शुभकामनाए दिया..