छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ढेड़ लाख की नशीली दवाई बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

नशे के खिलाफ पुलिस की जियो खुलकर अभियान को मिली बड़ी सफलता

दुर्ग। जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जियो खुलकर अभियान को सोमवार को बड़ी सफलता मिली। इस अभियान के तहत सक्रिय पुलिस ने जवाहर नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास दबिश देकर नशे के कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों को धरदबोचा। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाई बरामद की गई है। जिसकी कीमत ढेड़ लाख रुपए बताई गई है। इसके अलावा नशीली दवाई की बिक्री की रकम 35 हजार 520 रु. जप्त किए गए है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी मोहन वासनिक 43 वर्ष पिता सुदामा वासनिक मॉडल टाउन भिलाई, सुमीत भोई 27 वर्ष पिता अजय भोई वार्ड-27 दुर्ग और राजेश कुमार सूर्यवंशी 37 वर्ष पिता रामकिशोर सूर्यवंशी मॉडल टाउन भिलाई का निवासी है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रखर पांडेय ने बताया कि आरोपी नशीली दवाईयों को घूम-घूमकर खपा रहे थे, तब पकड़े गए आरोपी मोहन वासनिक के कब्जे से 864 केप्सूल, 400 टेबलेट ,एक मोटर सायकल व बिक्री का नगदी रकम 2,130 रु., सुमीत भोई से 144 कैप्सूल नशीली औषधी वाले कैप्सूल 1200 नग टैबलेट, तथा बिक्री का नगदी रकम 27,150 रु. तथा राजेश कुमार सूर्यवंशी से 720 नग कैप्सूल, 400 टेबलेट एवं बिक्री की नगदी रकम 6240 रु. जप्त किए गए है। मामले में मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 22/8, 27 के एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। एसपी से चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा, सीएसपी विवेक शुक्ला, मोहन नगर थाना प्रभारी एवं पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button