कवर्धाछत्तीसगढ़देश दुनिया

कवर्धा। ग्राम पंचायत खरिया में प्राथमिक भवन में जंग युक्त छरीया का उपयोग करने से ग्रामीण नाराज एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा बोड़ला (जीवन यादव ) ग्राम पंचायत खरिया , जनपद पंचायत बोड़ला में शासन की योजना के तहत कई निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है , जिसके तहत् सरपंच के द्वारा प्राथमिक शाला भवन निर्माण कराया जा रहा है यह कि उक्त भवन निर्माण के पूर्व में जर्जर भवन को तोड़कर उसमें लगे जंग युक्त छरीया को लगाया गया है , एवं स्टीमेट के विपरित घटिया मेटेरियल लोकल रेत व गिटटी का उपयोग किया जा रहा है , व गुणवत्ताहीन बनाया जा रहा है , जब गांव वालो के द्वारा आपत्ति किया गया तो सरपंच पति जो कि अपने आपको सरपंच मानता है , जिनके द्वारा गांव वालो को धमकाने लगा कि मेरा पहुच उपर तक है , तुम लोग जो करना है , जो उखाड़ना है , उखाड़ लो करके अपशब्द बोलते हुऐ धमकाने लगा एवं निर्माण स्थल मे आने पर दबवा देने की धमकी देता है । जिससे गांव वाले भारी आक्रोश है बता दें कि यह कि छोटे छोटे बच्चे अध्ययन करेंगें एवं गुणवत्ताहीन निर्माण होने से कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकता है । ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से निवेदन है कि उक्त सरपंच व उनके पति के विरूद्ध कार्यवाही करते हुऐ उक्त निर्माण कार्य को जांच किया जाने की मांग किया है ।

आवेदन

Related Articles

Back to top button