छत्तीसगढ़

संबलपुर गांव में सरपंच के साथ उसके भतीजा तथा अन्य ने पत्रकार पर किया था हमला

संबलपुर गांव में सरपंच के साथ उसके भतीजा तथा अन्य ने पत्रकार पर किया था हमला


 
बेमेतरा – जिले में पत्रकारो की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल। चुप्पी साधे बैठी सरकार। आखिर दो दिन बीत जाने के बाद भी क्यों नही हो पा रही कार्यवाही। क्यों बेख़ौफ़ घूम रहे है दोषी। एक तरफ सरकार पत्रकार सुरक्षा की बात करते थकती नही है, तो वही दूसरी तरफ एक पत्रकार को सरपंच के द्वारा घर घुंसकर मारा जा रहा है। पूछता है पत्रकार दो दिनों बाद भी कार्रवाई शून्य क्यों…?
बता दे कि खबर बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संबलपुर गांव में एक पत्रकार के ऊपर हमला करने का है। प्रार्थी पत्रकार रंजीत बंजारे ने बताया कि मेरे भाई ने सूचना के अधिकार के तहत पंचायत से जानकारी की मांग किया था। जहाँ प्रमाणित जानकारी देने के भय से सरपंच व उसके भतीजे तथा अन्य ने सम्बलपुर गांव में मेरे घर अंदर घुंसकर गाली गलौच कर झगड़ा करते हुए लोहे के रॉड, डंडा व हाथ मुक्के से मारपीट किया है। जिससे मुझे चोट लगा हुआ है।
हालाँकि मामले में पुलिस ने मामूली धाराओ पर अपराध दर्ज कर अपना पलड़ा झाड़ लिया है और जाँच की बात कहते नजर आ रहे है। उक्त घटना से आक्रोशित जिले के दर्जनों पत्रकारो ने पुलिस अधीक्षक को मामले में लिप्त सभी लोगो पर उचित कार्यवाही करने का आग्रह करते हुए एक आवेदन सौपे है। वही आवेदन सौपने पहुंचे दर्जनों पत्रकारो ने उक्त घटना की घोर निंदा किये है। साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिस विभाग अगर 5 दिनों में उचित कार्यवाही नही करती है, तो हम सभी पत्रकारगण धरना प्रदर्शन करने बाध्य हो जायेगे। जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

 

Related Articles

Back to top button