कवर्धा में रास गरबा की तैयारी सुरु-मन्नू चन्देल
सबका संदेश छत्तीसगढ़ कबीरधाम
गरबा के रंग में फिर झूमेंगे नगरवासी..
धर्मनगरी का सबसे बड़ा आयोजन
2 से अक्टूबर से होगा 5 दिवसीय भव्य आयोजन स्थानीय सरदार पटेल में होगा भव्य कवर्धा गरबा महोत्सव 2019
मन्नू चन्देल की खबर कवर्धा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य रास गरबा का आयोजन स्थानीय सरदार पटेल मैदान में किया जा रहा है। नगरवासियों के सहयोग व कवर्धा रास गरबा समिति की ओर से पांच दिवसीय कवर्धा रास गरबा 2019 का भव्य आयोजन 2 अक्टूबर से किया गया है।
नगरवासियों व गरबा प्रतिभागियों ने कवर्धा रास गरबा समिति की टीम को बधाई देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षो समिति की ओर से बहुत ही शानदार प्रयास किया था। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नए जोश और उत्साह के साथ सभी मिलकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
*प्रशिक्षण शिविर जिला ग्रंथालय में 25 सितम्बर से……*
प्रतिभागियों के लिए समिति की ओर से हर बार की तरह प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।जिसमे रायपुर से आये स्पेशल ट्रेनर द्वारा गरबा के नए स्टेप सिखाया जाएगा।इसके लिए कालेज रोड स्थित जिला ग्रंथालय में 25 सितम्बर से सात दिवसीय सुबह 6 से 4,दोपहर 2 से 4 व शाम 6 से 8 तीन पाली में शिविर आयोजित है।
भव्य आयोजन की तैयारी में जुटी टीम…
ज्ञात हो कि सन 2014 में गठित रास गरबा समिति के मन्नु चंदेल,मुकेश कौशिक, श्रवण कुंभकार, दुर्गेश पाण्डेय, इलू ठाकुर, धीरेंद्र ठाकुर, लवली बग्गा, अमन शर्मा,अभिनव तिवारी,प्रेमेंद्र चन्देल कान्हा साहू,पारस वैष्णव सहित सभी सदस्य आयोजन को भव्य बनाने में जुटी हुई है।
कवर्धा रास गरबा समिति की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष भव्य रास गरबा में स्पेशल लाइट एंड साउंड के अलावा सरप्राइज भी रहेगा। गरबा मैदान में इस वर्ष लगभग 500 लोगों के एक साथ गरबा करने की व्यवस्था होगी।