कवर्धा

कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा जी ने स्वयंसेवकों को “नशा उन्मूलन हेतु शपथ दिलाई

“हेमचंद यादव विश्वविद्यालय – दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा के कर-कमलों से ” राष्ट्रीय सेवा योजना पार्क – दशरंगपुर लोकार्पित”

कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा जी ने स्वयंसेवकों को “नशा उन्मूलन हेतु शपथ दिलाई

कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने रासेयो- दशरंगपुर के पार्क में नारियल का पौधा रोपा, साथ थे कार्यक्रम समन्वयंक “एन.एस.एस. डॉ. आर. पी. अग्रवाल”
##################
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा के मुख्य आतिथ्य तथा दुर्ग विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर. पी. अग्रवाल की अध्यक्षता एवं डॉ. के. एस. परिहार जिला-संगठक, बेमेतरा – कबीरधाम, तथा एस. एम. डी. सी. – दशरंगपुर अध्यक्ष महेश केशरी, पूर्व एस. एम. डी. सी. अध्यक्ष नरेश केशरी, ग्राम पंचायत – दशरंगपुर के सरपंच राजू चॉद खान के विशिष्ट आतिथ्य में, राष्ट्रीय सेवा योजना – दशरंगपुर द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर. पी. अग्रवाल के आगमन से रासेयो, शाला परिवार, एस. एम. डी. सी. संगठन में उत्साह का वातावरण बन गया, तथा एक नई उर्जा का संचार हुआ, कुलपति जी ने शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के कार्यों की सराहना करते हुए. एस. एम. डी. सी. अध्यक्ष महेश केशरी का “शाल” से मंच पर सम्मान की ।
सर्वप्रथम कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर. पी. अग्रवाल का गमलों में लगे पौधे भेंटकर, बैंड की धुन पर, हर्ष – हर्ष जय-जय का हर्षघोष करते हुए. एन. एन. एस. कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र” तक प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी व महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी, व संयुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में पुष्पवर्षा करते हुए, ससम्मान लाया गया, कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा तथा डॉ. आर. पी. अग्रवाल सर ने एन. एन. एस. कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र पर, रासेयो गतिविधियों की जानकारी ली। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि डॉ. अरूणा पल्टा द्वारा एन.एस.एस. ध्वज का का ध्वजारोहण कर व लक्ष्यगीत, तथा मां सरस्वती के पूजन-वंदन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डॉ. अरूणा पल्टा ने :__”नशे के दुष्प्रभाव” को बताते हुए, संस्कारवान नागरिक बनने प्रेरित करते हुए, समाज को नशे दूर रहने के लिए जागरूकता लाने के लिए, स्वयंसेवकों को आह्वान किया। डॉ. अरूणा पल्टा ने सभी विद्यार्थियों को “नशा उन्मूलन की शपथ भी दिलाई व नशा को “नाश का जड” बताई । शाला प्रबंधन एवं विकास समिति-दशरंगपुर के अध्यक्ष महेश केशरी, व पूर्व अध्यक्ष नरेश केशरी, दशरंगपुर ग्राम पंचायत राजू चांद खान की योजना अनुसार, निर्मित” राष्ट्रीय सेवा योजना पार्क”के शिलालेख से डाॅ.अरूणा पलटा ने परदा हटाकर व फीता काटकर, “राष्ट्रीय सेवा योजना पार्क” का लोकार्पण किया गया। वरिष्ठ व्याख्याता ममता मिश्रा, व्याख्याता कल्पना बावनकर, रज्जीकौर चॉवला, बद्री प्रसाद सोनी, राधिका महोबिया, सहा ग्रेड03, प्रतिमा ठाकुर एवं शिक्षक गोविन्द पयासी, अब्दुल, अमजद, राजाराम साहू, व्यावसायिक शिक्षक वैभव श्रीवास एवं वेदप्रकाश साहू एवं शाला परिवार तथा एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष द्वारा कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा, तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर. पी. अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह व शाल भेंटकर सम्मान किया गया । अंत में “पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा एवं कार्यक्रम समन्वयक-डॉ.आर.पी. अग्रवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना पार्क में “नारियल” के पौधे का रोपण किये । मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ व्याख्याता ममता मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन पश्चात् “राष्ट्रीय सेवा योजना पार्क “के लोकार्पण समारोह में अलविदा- फिर मिलेंगे के उद्घोष से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक गोविन्द पयासी जी ने किया। प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम 5 जिलों के महाविद्यालयों व स्कूलों में संचालित एन.एस.एस. की “संरक्षक” कुलपति डॉ.अरूणा पल्टा व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर. पी. अग्रवाल की रासेयो दशरंगपुर के कार्यक्रम में शामिल होने को गौरवशाली क्षण बताया। रासेयो की संयुक्त इकाई के हेमधर साहू ने बताया कि कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा का कबीरधाम जिले में प्रथम आगमन पर, दशरंगपुर की रासेयो इकाई में शिरकत करने तथा विद्यार्थियों से रूबरू होने से प्रफुल्लित हुए व विद्यार्थी सरल सहज, ज्ञानवान कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा जी से काफी प्रभावित हुए।
_________________________

प्रेस विज्ञप्ति जारीकर्ता:- हेमधर साहू “कार्यक्रम अधिकारी -दशरंगपुर(कबीरधाम)”

Related Articles

Back to top button