छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला स्तर पर पहुंचने खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

रिसाली। नगर पालिक निगम स्तर पर रिसाली में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन छोटा दशहरा मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन 100 मीटर रेस से किया गया। प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू, महापौर शशि सिन्हा व शिक्षा खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग प्रभारी सनीर साहू ने खिलाड़ी परिचय लेकर दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाई।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब परंपरागत खेलों को लेकर सरकार आयोजन करा रही है। प्रतिभाओं को तराशने रिसाली निगम क्षेत्र में पहले वार्ड स्तर पर, जोन स्तर पर और आज निगम स्तर पर आयोजन किया गया। खुशी है कि पहली बार इस क्षेत्र के खिलाड़ी जिला स्तर पर खेलेंगे वह भी परंपरागत खेल। खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए महापौर शशि सिन्हा ने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने की बात कहते हुए बधाई दी। इस अवसर पर सभापति केशव बंछोर, महापौर परिषद के सदस्य विलास राव बोरकर, चंद्रभान ठाकुर, अनूप डे, गोविंद चतुर्वेदी, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, पार्षद डॉ सीमा साह, जमुना ठाकुर, शीला नारखेड़े, सारिका साहू, जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, रेखा देवी, सरिता देवांगन, एल्डरमेन संध्या वर्मा आदि उपस्थित थे।

विजेता खिलाडिय़ों को किया जाएगा पुरस्कृत
आयुक्त आशीष देवांगन ने समापन अवसर पर जिला स्तर के चयनित खिलाडिय़ों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि निगम स्तर पर हुए प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। आयुक्त ने सभी खिलाडिय़ों और प्रतियोगिता संपन्न कराने शिक्षा विभाग से आए 13 सदस्यी पीटीआई टीम का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button