हितचिंतक सोसायटी के चुनाव में मुरलीधर पैनल की हुई एतरफा जीत मुरलीधर अध्यक्ष तो राजेश्वरी मूर्ति व सुरेश साहू बने उपाध्यक्ष
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/11/chunav.jpg)
भिलाई। हितचिंतक सहकारी ऋृण समिति सेक्टर 1 के प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव गत दिवस हुआ। इसमें मजुमदार और मोहन्ती पैनल को पछाड़ते हुए मुरलीधर पैनल में एकतरफा जीत हासिल करते हुए इस पैनल के 9 सदस्य विजयी हुए और इन सभी सदस्यों ने मुरलीधर को हित चिंतक सोसायटी का अध्यक्ष, वहीं उपाध्यक्ष के रूप में राजेश्वरी जे. मूर्ती एवं सुरेश कुमार साहू को निर्विरोध रूप से निर्वाचित किया गया। इसके लिए संचालक मण्डल के लिए के. रमन मूर्ती राजकुमार वर्मा, रवि सिंह ठाकुर, सुब्रत मजुमदार, सुरेन्द्र महान्ती, विसाखा देवांगन, मायावती ठाकुर, श्री कुजेलाल निर्वाचित हुए।
पूजा पाठ के बाद अध्यक्ष मुरलीधर ने किया पदभारत ग्रहण
आज सम्पन्न पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सभी संचालकों ने श्री मुरलीधर को पूजापाठ पश्चात् अध्यक्ष के आसन में आसीन कराया। श्री मुरलीधर ने सभी सदस्यों, डायरेक्टरों, संस्था के कर्मचारियों मिले और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सहकारिता विभाग के जिला रजिस्ट्रार अवधेश मिश्रा, चुनाव अधिकारी देवाशीष दास एवं उनकी समस्त टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके प्रयास से चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ ।