कोसमा में केक काटकर मनाया बाल दिवस
*कोसमा में केक काटकर मनाया बाल दिवस*
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन को शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ बाल दिवस के रूप में मनाया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धनेश साहू, रोहित यादव , प्राथमिक शाला कोसमा के प्रधानपाठक श्रीमती रजनी कश्यप, एवं संकुल समन्वयक खीरेंद्र साहू द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी और जवाहरलाल नेहरू जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात नन्हे बच्चे दिव्यांश बाल नेहरू बने उनके द्वारा केक काटकर चाचा नेहरू के जन्मदिन मनाया गया।
बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा पारंपरिक सुवा नृत्य, गौरा नृत्य, करमा एवं पंथी नृत्य कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दी।
इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सभी बच्चों को पेंसिल, रबर, और पेन वितरण कर बाल दिवस को यादगार बनाया गया। बाल दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पूर्व छात्र छात्राओं को भी शिक्षकों द्वारा पेन वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज कश्यप द्वारा किया गया और साथ में पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया ।
कार्यक्रम में प्रधान पाठक रजनी कश्यप, संतोष कुमार यादव, मनोज कश्यप, खुमेश्वर सोनवानी, प्रफुल्ल कश्यप, खीरेंद्र साहू, महेंद्र सिंह गेंदले, अनीता तिर्की, गौतम साहू, धरमदास पात्रे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धनेश साहू सहित दर्जनों पालकगण उपस्थित रहे।