Uncategorized

रतनपुर में 16वां रावत नाच महोत्सव 12 दिसम्बर को


रतनपुर -माँ महामाया की नगरी रतनपुर में प्रति वर्षानुसार यादव समाज कल्याण समिति के तत्वावधान लगातार 15 वर्ष की अपार सफलता के बाद 16वां वर्ष भी राऊत नाच महोत्सव विराट मड़ई मेला 14 दिसंबर को मनाने का निर्णय लिया गया है।
विराट मड़ई मेला प्रतियोगिता में नर्तक दल अपना शौर्य एवम कला का प्रदर्शन करते हुए सम्मिलित होते है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नर्तक दलों को प्रथम पुरुस्कार 21000 रुपये नकद, रनिंग शील्ड एवम प्रशस्ति पत्र स्व. श्याम लाल यादव की स्मृति में कन्हैया यादव के द्वारा, द्वितीय पुरुस्कार 11000 रुपये नकद, रनिंग शील्ड एवम प्रशस्तिफ़ पत्र स्व. गंगा दिन यादव की स्मृति में राजा बाबू यादव के द्वारा, तृतीय पुरुस्कार 5100 रुपये नकद, रनिंग शील्ड एवम प्रशस्ति पत्र स्व. चैतराम यादव की स्मृति में संतोष यादव के द्वारा,चतुर्थ पुरुस्कार 4100 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र स्व. भंगू यादव की स्मृति में नीरज यादव के द्वारा पंचम पुरुस्कार 3100 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र स्व. सेवाराम बैसवाड़े की स्मृति में रोहिणी बैसवाड़े के द्वारा पुरुस्कार 2100 रुपये नकद, रनिंग शील्ड एवम प्रशस्ति पत्र स्व. गंगा राम यादव की स्मृति में मनोज यादव के द्वारा तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक नर्तक दलों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये नकद एवम स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

*पुरुस्कार हेतु अंक योजना*
नर्तक दल को परंपरा वेश भूषा में 10 अंक, अनुसाशन में 10 अंक, सुंदर नृत्य एवम बाजा में 10 अंक, झांकी लाठी गुरुद चालन में 10 अंक, नर्तक दलों की संख्या में 10 अंक निर्धारित है। इसमे से जो अधिकतम अंक प्राप्त होगा उसे क्रमशः विजेता घोषित किया जाएगा। इसके साथ महोत्सव में निम्न कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से
*यादव समाज के छात्र छात्राओं के विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पुरुस्कृत करना*

*यादव समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान*

*यादव समाज नगर के 5 बुजुर्गों का सम्मान*

आज के बैठक में यादव समाज कल्याण समिति रतनपुर के समस्त पदाधिकारी सहित ग्राम कर्रा, निरधी, पोड़ी, नवागांव,शिवपुर, लालपुर के यदुवंशी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button