छग कृषि कालेज के छात्रों ने किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
*
छग कृषि कालेज के छात्रों ने किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
कोड़िया के महिलाओं को मिला जैम सॉस और चिप्स बनाने का प्रशिक्षण
उतई/दुर्ग:- छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय धनोरा के बीएससी कृषि अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने रावे प्रोग्राम के अंतर्गत आदर्श ग्राम कोड़िया के शौर्य युवा संगठन कार्यालय में एकदिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। छग कालेज के रावे छात्र अरविंद ने बताया की रावे कार्यक्रम के अंतर्गत गोद ग्राम के युवक , युवतियों, महिलाओं और किसानों को अपना स्वरोजगार स्थापित करके अपनी आय बढ़ाने के लिए हॉर्टिकल्चर विषय के अंतर्गत एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर में ग्रामीणों को केला चिप्स, टोमैटो सॉस, एप्पल जैम बनाने का विधि प्रदर्शन कर प्रशिक्षण किया। साथ ही युवाओं को स्वरोजगार व लघु उद्यम स्थापित करने के लिए उन्हें मार्केटिंग व कॉस्ट एनालिसिस के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान शंका समाधान और विस्तृत जानकारी हेतु प्रश्नोत्तरी भी किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने सीधे सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में रावे समन्वयक विवेक पांडेय, शौर्य संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज, सह-सचिव लक्ष्मी निषाद, शौर्य संगठन के शिक्षा विभाग प्रभारी सुरेश साहू, कला विभाग प्रभारी गायत्री निषाद, एनवाईवी यादवेंद्र साहू का विशेष मार्गदर्शन एवं रावे छात्र अरविंद, मयंक, प्रेमलता, सुमन, सिंधू, बुधरमनी, मुंतजिर अहमद, भूपेंद्र, ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा।