छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ की संस्कृति का हिस्सा है पारम्परिक खेल: निर्मल कोसरे भिलाई-3 में निगम स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक संपन्न

भिलाईतीन। विद्युत मंडल कालोनी वार्ड क्रमांक .11 कीड़ा प्रांगण में 9 नवंबर को निगम स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया। नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा महापौर निर्मल कोसरे की अगुवाई में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तेज दौड़ प्रतियोगिता में सीटी बजाकर कार्यक्रम का प्रारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री जायसवाल एवं सहायक  जिला शिक्षा अधिकारी श्री घोष द्वारा किया गया। भिलाई-चरोदा क्षेत्र के लोगो में इस कार्यक्रम के दौरान अत्यधिक उत्साह और जोश देखने को मिला।

कार्यक्रम स्थल पर खेल का आनन्द लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या अत्यधिक रही। हथखोज से लेकर गनियारी तक सभी 40 वार्डो से सभी आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने कबड्डी, रस्सी खिंच, पिटठुल, खो-खो, गिल्ली डंडा, बांटी एवं अन्य खेलों में हिस्सा लिया। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की संख्या 900 से 1000 के बीच रही। साथ ही सभी शाला शिक्षक, व्यायाम शिक्षक एवं संकुल समन्वयक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

निगम महापौर निर्मल कोसरे ने कार्यक्रम के आरंभ में कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अभिन्न अंग रहे, हमारे पारम्परिक खेल हमें हमारी जड़ों से जोडऩे का काम करेगें। मानसिक और शारीरिक रूप से इन खेलों के माध्यम से बच्चों और युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उनके अंदर खेल भावना के साथ स्वस्थ्य प्रतियोगिता का विकास होगा। निगम महापौर श्री कोसरे द्वारा महापौर परिषद के सदस्य, पार्षद, वरिष्ठजनों तथा क्षेत्र के गणमान्यजन का अभिवादन करने के पश्चात कई मैचो में रेफरी की भूमिका का भी निर्वहन किया गया।

जिससे खिलाडियों में अत्यंत हर्ष दिखाई दिया। कार्यक्रम में सभापति कृष्णा चंद्राकर, महापौर परिषद सदस्य  मोहन साहू, एस वेंकट रमना, श्रीमती दीप्ति आशीष वर्मा, श्रीमती देव कुमारी भल्लावी, श्रीमती संतोषी निषाद,  मनोज कुमार,  ईश्वर साहू, एम जॉनी, टेनेन्द्र ठाकरे, भूपेन्द्र वर्मा, हेमंत वर्मा, शारदा मदनकर, डे साहेब वर्मा, अभिषेक वर्मा, मनीष वर्मा आदि शामिल हुए। निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी, कार्यपालक अभियंता सह छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों के नोडल अधिकारी  सुनिल जैन, देवेन्द्र पाण्डेय सहायक अभियंता, सहायक लेखाधिकारी राजकुमार देवांगन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर, सुरेश नासरे निगम के समस्त अभियंता, अधिकारी-कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button