गुरु नानक जयंती पर युवाओं ने की रक्तदान
गुरु नानक जयंती पर युवाओं ने की रक्तदान
गुरु नानक देव जी ने अपने पूरे जीवन को मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अपने पारिवारिक जीवन और सुखों का भी त्याग कर दिया था। वे दूर-दूर तक यात्रा करते हुए लोगों के मन में बसी बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने का काम करते थे और लोगों के जीवन के अंधकार को दूर करके प्रकाशमय बनाते थे। उसी तरह जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा युवाओं ने युवतियां सहित कई स्थानों पर निस्वार्थ रक्तदान कर मानव सेवा किया गया। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव, सचिव मनोज कश्यप कोषाध्यक्ष संदीप यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि गुरुनानक जी के निःस्वार्थ सेवाभाव से जिस तरह समाज में उजाला फैलाते थे, उसी तरह जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के माध्यम से आज तखतपुर क्षेत्र से श्रवण साहू, सूरज श्रीवास, संस्कृति देवांगन,मधुबाला बरमते,दीपिका सिदार,समिति के सक्रिय कार्यकर्त्ता बहन मधु श्रीवास,सहित कई युवक, युवतियों ने रक्तदान कर कई परिवारों के चिराग बुझने से बचाकर उनके जीवन में खुशी लाकर पूरे परिवार सहित समाज को प्रकाशित कर आज प्रकाश पर्व मनाया गया।घनश्याम श्रीवास ने प्रदेश वासियों को प्रकाश पर्व एवं गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दीं और रक्तदाता के उज्जवल भविष्य की कामना की।