श्री सज्या बुटिक का सीएम मैडम मुक्तेश्वरी बघेल ने किया शुभारंभ महापौर सहित कई गणमान्य नागरिक हुए शामिल
भिलाई। दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान के पास स्थित सज्या बुटिक का शुभारंभ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने फीटा काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस बुटिक में महिलाओं से संबंधित सभी पहनने ओैर ओढने वाली वस्त्र इस बुटिक में आकर्षण का केन्द्र है। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी बघेल ने विभिन्न वेरायटियों के वस्त्रों का अवलोकन करने के साथ खरीददारी की एवं यहां नये एवं पुराने फैशन के हिसाब से रखे वस्त्रों के क्वालिटी की तारीफ की।
उनके साथ उनके परिवारजन के लोग भी मौजूद थे। बुटिक की संचालिका संजना कुकरेजा के इस नये प्रतिष्ठान की सीएम मैडम ने भूरि भूरि प्रशंसा की। इस शुभारंभ कार्यक्रम में भिलाई के महापौर नीरज पाल,एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने इस नये प्रतिष्ठान में पहुंचकर संचालकों को अपनी बधाई प्रेषित की।