छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय मेे लगाया गया शिविर ठगों द्वारा लोगों के एटीएम एवं बैंक खातों से रूपये गायब करने से बचने किये जागरूक

भिलाई। छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सेक्टर 6 में पंजाब एंड सिंध बंैक बी मार्केट सेक्टर 6 एवं  सुपेला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान 2022 के तहत वित्तीय बैंकिंग धोखाधड़़ी की रोकथाम हेतु शिविर का आयोजन छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के डायरेक्टर मो. ताहिर खान के मुख्य आतिथ्य में  किया गया। इस दौरान छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय की एचओडी श्रीमती पूनम पटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

इस शिविर में जिला लीड बैँक अधिकारी, दिलीप कुमार नायक, पंजाब एवं सिंध बैक के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेन्द्र वैध, सुपेला शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक नवीन कुजुर, अधिकारी अजय टूटेजा द्वारा बैंकिग धोखाधड़ी से बचने का उपाय बताया गया। शाखा प्रबंधक एवं बैंक अधिकारियों द्वारा शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक सहित लोगों को जागरूक करते हुए और उसका उदाहरण देते हुए बताया गया कि ठगों द्वारा किस प्रकार से लोगों को झांसे में लेकर आनलाईन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फ्राड कर उनके खाते से रूपये गायब किये जा रहे है। उपस्थितों द्वारा सवाल के जवाब देते हुए सेक्टर 6 बैँक के शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार वैद्य ने बताया गया कि किस प्रकार से उपभोक्ताओं के खाते से ठगों द्वारा रूपये निकालने पर वापस उनके खाते में उनकी राशि वापस आ जायेगी।  इस दौरान उपस्थित कॉलेज के प्राध्यापकों और छात्रों द्वारा पूछे गये कई प्रश्रों का बडे ही सरलता से उत्तर देकर उनको संतुष्ट किया।

इस दौरान छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं स्टाफ सहित आस पास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button