भानपुरी क्षेत्र में पानी की भारी समस्या कोसाटेंडा बांध से शुद्ध क्लोरीन पानी देने की योजना फैल

अधिकारियों की मनमानी से योजना ठप पड़ा , ग्रामीणों में आक्रोश
विधायक चंदन कश्यप ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई
भानपुरी l भानपुरी (करन्दोला )में पानी की किल्लत से लोग परेशान है ग्राम पंचायत द्वारा संचालित नल जल योजना के संचालन से लेकर मेंटिनेस तक में लापरवाही से हजारों ग्रामीण त्रस्त है पिछले कई दिनों से सही संचालन नहीं होने को लेकर विधायक चंदन कश्यप व सरपंच श्रीमती प्रेमवती कश्यप तक ग्रामीण पहुंच तत्काल निराकरण की मांग कर रहे हैं l
नल जल योजना के तहत भानपुरी में पेयजल व्यवस्था है पर जगह-जगह टूटी वालों व पाइप से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है नल जल प्रदाय की शुरुआत डोबरी में भरे गंदे पानी में उतर कर किया जाता है जहां मवेशी और कूते भी पानी पीते हैं वही गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है जो हजारों लोगों के स्वस्थ से खिलवाड़ हो रहा है टूटे-फूटे वाल्व से पिछले कई वर्षों से यहां संचालन हो रहा है मेंटेनेंस के लिए कभी किसी तरह का प्रयास वर्षों से इस ग्राम में नहीं हो पाया है यही हाल करोड़ों की लागत से निर्मित कोसाटेंडा बांध से शुद्ध क्लोरीन पानी देने की योजना भी जगह-जगह फूटे पाइप से प्रभावित है पिछले 4 दिनों के सुधार के बाद इस पाइप लाइन से रविवार को किसी तरह पानी सप्लाई हो पाती इसके संचालन में भी लोगों को सिर्फ सुबह के समय ही पानी प्रदाय किया जाता है शाम को पानी नसीब नहीं होता इस योजना के तहत ग्राम मुरकुची , फरसागुड़ा ,भानपुरी , बेसोली ,बाकेल आदि लगभग 40 गांव में शुद्ध पेयजल सप्लाई होना था पर यह योजना भी अपने जन्म से लकवा ग्रस्त साबित हुआ है । आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि करोड़ों खर्च के बाद भी विभाग की लापरवाही से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है ।इस समस्या को ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक चंदन कश्यप को भी बता जिस पर उन्होंने जल्द ही समस्या के निराकरण की बात कहा है इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी पानी की समस्या को लेकर फटकार लगाई और अवगत कराने को कहा है वहीं ग्रामीणों ने कोसाटेंडा नल जल योजना को सुबह शाम संचालन करने की मांग की है जिससे भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल की किल्लत ना हो पानी की किल्लत से लोग दूर-दराज मैं स्थल हैंड पंप पर निर्भर रहकर आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर हैं l