छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी कर्मियों के लिए एक्सटेम्पोर कॉम्पिटिशन का किया गया आयोजन

भिलाई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 के अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए सतर्कता विभाग द्वारा शुक्रवार 04 नवम्बर को इस्पात भवन के सभागार में एक्सटेम्पोर कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों, निर्णायकों और प्रतिभागियों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस कॉम्पिटिशन में सतर्कता विभाग द्वारा कई प्रासंगिक विषयों का चयन किया गया था जिसे प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतियोगिता के दौरान ही चुनना तथा संबंधित विषय पर अपना विचार व्यक्त करना था। प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में उप महाप्रबंधक (सी एंड आईटी)  शिवानी जटरेले और उप महाप्रबंधक सी एंड आईटी सोमित आइच उपस्थित थे। प्रतिभागियों ने दिलचस्प तरीके से अपनी प्रस्तुति दी तथा उनके कथन व प्रस्तुति शैली अनुकरणीय थी।

इस कॉम्पिटिशन में पहला, दूसरा, तीसरा और सांत्वना पुरस्कार क्रमश: सुश्री अमृता गंगराडे, डीजीएम (सी एंड आईटी), सुश्री जया तिवारी, एजीएम (प्रोजेक्ट्स), श्री आर के गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) और श्री एसपी निगम वरिष्ठ प्रबंधक (एसीडब्ल्यूई) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन सम्मानित निर्णायकों के प्रेरक भाषण के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन एजीएम (सतर्कता)  राखी तिवारी और वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) श्री एस के बिस्वाल द्वारा किया गया।

 

Related Articles

Back to top button