छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

यूनिवर्सल रेल मिल ने बनाया उत्पादन का नया कीर्तिमान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने 03 नवम्बर उत्पादन से जुड़े दो कीर्तिमान बनाये। पहला कीर्तिमान वेल्डेड पैनल प्रोडक्शन में बनाया गया जहाँ 260 मीटर वेल्डेड पैनल में 180 नग का प्रोडक्शन कर दिनांक 01 नवंबर 2022 को बने पिछले रिकॉर्ड 170 नग पैनलों के प्रोडक्शन को पीछे छोड़ा। यूआरएम ने इसके साथ ही 02 नवम्बर 2022 वेल्डिंग ज्वाइंट निरीक्षण के पिछले रिकॉर्ड 227 नग को पार कर शॉप्स ने नया कीर्तिमान बनाते हुए 245 नग रेल के वेल्डिंग ज्वाइंट निरीक्षण को पूर्ण किया।

इन सभी इंस्पेक्शन रिकॉर्ड के साथ संयंत्र ने प्रति शिफ्ट एक रेक का उत्पादन करने का आश्वासन दिया है जिसे भारतीय रेलवे को भेजा जाना है। यह यूआरएम में रेल उत्पादन में लगे यूआरएम, आरसीएल और अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किए गए निरंतर प्रयास के कारण संभव हुआ।

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी। कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु यूआरएम और अन्य संबद्ध विभागों को बधाई दी। मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) श्री अनीश सेनगुप्ता ने महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम और अन्य संबंधित विभागों को दिया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए इंस्पेक्शन एजेंसी राइट्स को भी धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button