छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बार एवं रॉड मिल ने सर्वश्रेष्ठ दैनिक और मासिक उत्पादन का स्थापित किया नया कीर्तिमान

 

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने निरन्तर उत्पादन करते हुए अक्टूबर 2022 में 78925 टन उत्पादन कर सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसके पूर्व यह कीर्तिमान जुलाई, 2022 में 75212 टन दर्ज किया गया था। कीर्तिमानों की इस श्रृंखला में 31 अक्टूबर 2022 को प्रथम पाली में 1340 टन (642 बिलेट्स) का उत्पादन कर नया पाली कीर्तिमान भी बनाया।

उल्लेखनीय है कि बीआरएम के उत्पाद देश के सेंट्रल विस्टा, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, राम मंदिर अयोध्या, बार्डर रोड ऑर्गनाईजेषन जैसे प्रतिष्ठित परियोजनाओं मे महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है तथा इन उत्पादों को ग्राहकों की भरपूर सराहना भी प्राप्त हो रही है। विभाग की इस सफलता पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार ने शॉप फ्लोर पर पहुँच कर कार्मिकों को बधाई दी।

 

उन्होंने कहा कि अनेक परेषानियों को पार करते हुए बीआरएम ने निर्बाध रूप से अनवरत उत्पादन किया है। बीआरएम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि यह उत्साहित टीम भविष्य में भी उत्पादन के नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर रहेगी।

 

विभागाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने इस उपलब्धि पर मिल बिरादरी को बधाई देते हुए अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि बीआरएम उत्पादन के साथ तकनीकी सूचकांक में भी समग्र रूप से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और अपने निष्पादन के स्तर को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण  एस के बेहरा,  के के ठाकुर,  सच्चिदानंद त्रिपाठी, आशीष,  समीर पांडे, शिखर तिवारी तथा वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button