बहुचर्चित छत्तीसगढी फिल्म नवा बिहान 11 नवंबर से पूरे छत्तीसगढ में एक साथ होगी प्रदर्शित इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे है आशीष गंजीर
भिलाई। आशीष गंजीर द्वारा निर्देशित एवं रवि बहादुर सिंह द्वारा निर्मित तथा आकाश सोनी और ईशिका यादव सहित छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टरों द्वारा अभिनीत अब तक की सभी फिल्मों से अलग हटकर बनी छत्तीसगढ की बहुचर्चित छत्तीसगढी फिल्म नवा बिहान आगामी 11 नंवबर से पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। यह आशीष गंजीर द्वारा निर्देशित पहली फिल्म है। वे इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे है। हालांकि वे मुंबई में पहले कई फिल्मों में असिस्ट कर चुके हैं, इसके अलावा वे स्वयं कई शॉट और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्देशित कर चुके है लेकिन बडे पर्दे की उनकी ये पहली फिल्म है। इस फिल्म का ट्रेलर और सभी गाने आ गये है जिससे दर्शक अभी से बहुत पसंद कर रहे है और डायरेक्शन पक्ष की तारीफ भी कर रहे है।
इस फिल्म के डायरेक्टर आशीष गंजीर साहू एवं निर्माता रवि बहादुर सिंह ने बताया कि फिल्म नवा बिहान छत्तीसगढ राज्य के नक्सल समस्या जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी है। इस फिल्म का निर्माण बस्तर के सुदुर नक्सली क्षेत्र में किया गया है। इसमें छत्तीसगढ के पारंपरिक कल्चर के साथ ही सुमधुर संगीत से सजी हुई है। इसमें कहीं कहीं हल्बी बोली का भी उपयोग किया गया है तो बस्तर के कल्चर को भी बखुबी दर्शाया गया है। इसके अलावा नक्सली क्यों बनते है और नक्सलियों के आतंक और दबाव से किस प्रकार बस्तर के लोग हताश और परेशान है, इन सभी चीजों के अलावा नक्सल समस्या से जुड़ी हुई सभी चीजों को जहां बड़े ही बारीकी से दर्शाया गया है वहीं प्रेम कहानी को भी बखुबी दर्शाया गया है।
इस फिल्म के हिरो आकाश सोनी और हिरोईन ईशिका यादव ने बहुत ही उम्दा अभिनय किया है तो पहली बार इंस्पेक्टर बने रवि साहू ने अपने जीवन का सबसे बेहतरीन अभिनय किया है और प्रमुख नक्सली कमांडर के रोल में विक्रांत नरसिंह तो सीनियर नक्सली की भूमिका में शमशीर सिवानी और राजेश बोनिक भी खूब जमे है। वहीं सीनियर कलाकार ललित उपाध्याय, उपासना वैष्णव, नरेन्द्र काबरा अपने हर फिल्मों की तरह इसमें भी अपना अमिट छाप छोड़े है। इसके अलावा प्रांजल सिंह राजपूत, भानुमति कोसरे, योगिता मढरिया, श्रेया महंत,सुमित्रा साहू,संतोष निषाद, हेमंत निषाद ने भी अच्छा अभिनय किया है।
फिल्म की कहानी सोनू ठाकुर ने लिखा है तो पटकथा और संवाद राज बंजारे का है। वहीं फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे मेैं कैद करने का कार्य प्रसिद्ध डीओपी प्रमोद के नायक ने किया है। इसमें गीत और संगीत रैपर अंकित,देवेश अमोरा और भुनेश्वर यादव का है। इसके नृत्य निर्देशक स्व. निशांत उपाध्याय, राकेश यादव, संजू तांडी है।