छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का बेलतरा क्षेत्र भ्रमण

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का बेलतरा क्षेत्र भ्रमण।

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,

लक्ष्मी पूजन एवं काली पूजन में शामिल हुए त्रिलोक चंद्र श्रीवास, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम, रानीगांव, सेमरताल एवं जलसों में आयोजित काली पूजा, लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में हुए शामिल।
कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पिछड़ा वर्ग प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार अपने सहयोगियों पंडित महेश मिश्रा, गणेश वर्मा, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह राज, पार्थ कुमार के साथ ग्राम सेमरताल, रानीगांव एवं जलसों में आयोजित काली पूजा, लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना की, एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के खुशहाली एवं प्रगति की कामना की।
इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ राधेश्याम तंबोली, श्रवण गहवई सरपंच, भागवत कोरी, राधे श्याम धीवर, कामता गहवई, राघवेंद्र गहवई, दीपचंद गहवई, देवांगन गुरुजी, रुपेश कोरी, श्रवण तंबोली, उमेश श्रीवास सरपंच, आयुष सिंह राज बाबा, सतीश धीवर, घनाराम धीवर, अनिल तिवारी, मनीष कौशिक, अमित मराठा, सरजू साहू, हरीश वर्मा उपसरपंच, नानू वर्मा, नानू ध्रुव पंच, सुरेश यादव, राधेलाल सूर्यवंशी रवि बघेल जनपद सदस्य पवन सिंह ठाकुर सहित हजारों जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button