
छत्तीसगढ़ पामगढ़ सबका संदेश न्यूज :- विधायक इंदू बंजारे विधानसभा के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायत पामगढ़ में छ ग अठोरिया यादव समाज एवं छ ग श्रमजीवी पत्रकार संघ पामगढ़ के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती इंदु बंजारे, विधायक पामगढ़, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार पटेल जनपद अध्यक्ष पामगढ़, विशिष्ट अतिथि के रुप मे – मो.अब्बास अली प्रदेश उपाध्यक्ष, छ ग श्रमजीवी पत्रकार संघ, मनोज यादव प्रदेश अध्यक्ष यादव समाज, रमेश खरे जनपद सदस्य, तेरस यादव सरपंच पामगढ़, उमेन्द्र तिवारी, मनोज थवाईत जिलाध्यक्ष पत्रकार संघ, देवेन्द्र यादव, दिनेश थवाईत सहित समाज प्रमुख और पत्रकार बंधु सामिल हुवे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात सृष्टि के पालनकर्ता श्रीराधकृष्ण, सविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर व छत्तीसगड़ महतारी के चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर अतिथियों के साथ यादव समाज व पत्रकार संघ के सदस्यों की उपस्थिति में विधिवत शुभारम्भ किया गया।
ततपश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा भूमि पूजन व शिलान्यास करके कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। मुख्य अथिति के आसन्दी से माननीय विधायक श्रीमती इंदु बंजारे ने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए अहम यादव समाज को मेरे द्वारा 5 लाख की घोषणा विगत वर्ष की गई थी जिसका आज भूमि पूजन करते हुए गर्व हो रहा है क्योंकि पामगढ़ क्षेत्र में यादव समाज सदैव अग्रणी रहा है। भविष्य में भी ऐसा ही हमारा सहयोग बना रहे ऐसी उन्होंने उपस्थति समाज के लोगो से आग्रह पूर्वक अभिवादन किया। साथ ही उन्होंने पत्रकार बन्धुओ को देश का चौथा स्तम्भ बताया और इसको चरितार्थ करने हेतु उपस्थित पत्रकार संघ के पदाधिकारियों व पत्रकार साथियो से विनय पूर्वक निवेदन किया कि विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओ को उजागर करते हुए लोगो को अवगत कराएं।
इस कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष महोदय ने भी सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि हमारे लोकप्रिय विधायक महोदया सदा समाज व पत्रकार साथियो के हित के लिए प्रयास रत रहती है और उसका नतीजा पामगढ़ में निर्मित होने वाला ये सामुदायिक भवन जो कि यादव समाज एवं पत्रकार बन्धुओ के लिए ही नही अपितु सभी वर्गों के लिए आगे सुख दुख व अन्य कार्यो में काम आएगा। इस गरिमामयी कार्यक्रम के उदबोधन अवसर पर छ ग श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो.अब्बास अली ने विशिष्ट अतिथि के आसंदी से कहा कि हमारे पत्रकार साथियो के लिए यह सामुदायिक भवन आने वाले समय मे उपयोगी होगा, आज तक पामगढ़ क्षेत्र में पत्रकार साथियो के हित मे ऐसा निर्णय किसी के द्वारा नही किया गया था, इसके लिए देवेन्द्र यादव के साथ साथ सभी पामगढ़ पत्रकार संघ की प्रशंसा की, और साथ ही उन्होंने सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख एवम ब्लॉक ऑफिस के पास भूमि उपलब्ध कराने के लिए माननीय विधायक महोदया और पामगढ़ सरपंच तेरस राम यादव को विशेष धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सुनील यादव प्रदेश संयोजक यादव समाज के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन मनोज यादव प्रदेशाध्यक्ष यादव समाज एवं पत्रकार संघ से देवेन्द्र यादव जिला महासचिव ने किया। कार्यक्रम में सचिव लकेश यादव, उदय हरबंश, धीरेन्द्र योगी, विश्वनाथ यादव, उमेश प्रधान, उमेश कांत, मुरली नायर, बद्री आदित्य, पप्पू यादव, ज्ञान खरे, दिनेश कुमार मिश्रा कसडोल प्रदेश सचिव, सतीश शर्मा कसडोल, प्रवीण ढोमने कसडोल, ओंकार केसरवानी सारंगढ़, भरत अग्रवाल जिला महासचिव सारंगढ़, बिलाईगढ़ यशवंत सिंह ठाकुर, धीरेंद्र नाथ योगी, यादव समाज से प्रमुखतः श्री सोनाराम यादव, संग्राम सिंह यादव, राजेन्द्र यादव, जितेंद्र यादव, बिहारी यादव, फिरत यादव, रघु यादव, लक्ष्मी यादव, लक्ष्मण यादव, महेशयादव, राजेश,प्रकाश, जयप्रकाश, गजानन्द, मुकेश यादव, विनोद, हिमांशु, कृष्णलाल यादव, विश्वनाथ,प्रताप यादव सहित काफी सँख्या में यादव समाज के लोग उपस्थति रहे।
खबरों और एजेंसी हेतु 9425569117