श्री मंगला गौरी धाम में आंवला नवमी पर्व मनाया गया,सैकड़ों लोंगो ने ली प्रसादी भोग
रतनपुर–श्री मंगलागौरी धाम शंकराचार्य आश्रम पोंडी में अक्षय नवमी (आंवला नवमी) का पर्व धार्मिक वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मन्दिर परिसर में स्थित आंवला वृक्ष के नीचे इस अवसर पर सैकड़ों लोंगो ने प्रसाद रूपी भोजन का लुत्फ उठाया
उल्लेखनीय है कि कार्तिक मास के शुक्लपक्ष के नवमी तिथि को श्री मंगलागौरी धाम, शंकराचार्य आश्रम में यह पर्व अनुष्ठानिक ढंग से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया,मन्दिर परिसर पर रोपित आंवला के समस्त वृक्षों का विधिवत रूप से पूजा पाठ करने उपरांत विद्वान विप्र जनों के द्वारा श्री सूक्त, कनकधारा ,ललिता सहस्त्र नाम का पाठ हुआ। माँ भगवती लक्ष्मी के प्रसन्नता हेतु घी से हवन हुआ। मन्दिर के महंत पंडित रमेश शर्मा ने बताया कि आंवला वृक्ष की षोडशोपचार पूजा की गई ।श्रद्धालु महिलाओं ने कच्चे धागे बांध कर आंवला वृक्ष की परिक्रमा लेते हुए साड़ी ,कुमकुम सहित सुहाग की सामाग्री अर्पित की गई, विप्र जन मार्कण्डेय उपाध्याय, सनत पांडेय, वासु दुबे, डॉ तोता राम पाठक द्वारा सस्वर आमंत्रित अतिथियों को स्नेहपूर्वक पूजा अर्चना कराया गया। पूजा के उपरांत सामूहिक भोज हुआ जिसमें आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणजन शामिल होकर आंवला भोग प्रसादी का लुत्फ उठाया, कार्यक्रम में श्याम कार्तिक शर्मा, अविनाश शर्मा, राम प्रसाद दुबे, अमित दुबे, प्रकाश क्षत्रिय, रवि परिहार, कृष्णा साहू, गोलू श्रीवास, अभय शर्मा आदि का योगदान सराहनीय रहा।।