छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक और महापौर ने 22 दीपो का किया प्रज्वलित,हमर गौठान में शानदार छत्तीसगढ़ी गीत की हुई प्रस्तुति

दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत पुलगाँव के निकट गोकुल नगर स्थित हमर गौठान में गोपाष्टमी गो-मंगल उत्सव एवं छग राज्य के स्थापना दिवस पर शहर की खुशहाली एवं वैभव शांति के लिए विशेष हवन का आयोजन में पहुँचे विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताप अहमद के साथ पहुँचकर गोपाष्टमी एवं छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गौपूजन गौ हवन गौ अभिषेक एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की गई।सुबह से ही हमर गौठान गौभक्तो का तांता लगा रहा जो गौवंशो को भोजन विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल  एवं अल्ताफ अहमद ने गौवंशो को पैरा कुट्टी खिलाया गया।

 

ततपश्चात नरेंद्र राठी सहित अन्य लोग  गौवंशो को खीर पूरी प्रसाद खिलाया गया एवं गौठान के गौवंशो का आशीर्वाद दोपहर में आदित्य वाहिनी दुर्ग के गौसेवको व आचार्य कान्हा महाराज एवं उनके पुरोहित मंडली ने भव्य अभिषेक,पूजन एवं हवन किया गया कार्यक्रम में हिन्दू रक्षा संघ के मनोज ठाकरे एवं उनके सम्पूर्ण टीम ने खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था की गई इस अवसर पर पीपल बरगद,आम,नीम एवं आंवला का पौधा रोपित किया गया इस कार्यक्रम की भागीदारी में रुपाली महतारीं गुड़ी बहुउद्देश्यीय संस्था की  शांता शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीत गाते किया विधायक व महापौर ने 22 दीपो को प्रज्वलित कर पूजन किया।

इस मौके पर उपअभियंता विनोद मांझी मौजद थे। कार्यक्रम का आयोजन कल्याणम महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष गायत्री डोटे, कोषाध्यक्ष सुनीता घोष एवं व्यवस्थापक देवाशीष घोष द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर भजन मंडली,श्रद्धालुगण एवं विशाल संख्या में गौभक्त सम्मिलित हुए।कल्याणम महिला स्व-सहायता समूह द्वारा  संचालित गोठान सेवा केंद्र दुर्ग पुलगांव में एक दिवसीय जो भक्ति से परिपूर्ण गोपाष्टमी पर विशेष यज्ञ, गोपूजा, गो परिक्रमा, गौभक्ति भजन-सामूहिक, चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया है।गौठान संचालनकर्ता  गायत्री डोटे,सुनीता घोष व्यवस्थापक देवाशीष घोष  उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button