बैंको का आज भी राष्ट्रीयकरण इंदिरा की देन है-कुरैशी
भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने शहीद इंदिरा प्रियदर्शनीय गांधी जी के पुण्यतिथि एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपने निवास स्थान 32 बंगला में जयंती एवं पुण्यतिथि मनाया। इंदिरा गांधी जी ने 1966 से लेकर 1977 तक प्रधानमंत्री रही इस बीच गरीब असहाय, कमजोर तपके के लोगों के व्यवसाय के लिए बैंको का राष्ट्रीयकरण किया और गरीबों को बिना गांरटी के बैंको से लाखों रूपये लोन दिलवाया इसी बीच 20 सूत्रीय कार्यक्रम पूरे देश में लागू किया और वह 20 सूत्रीय कार्यक्रम आज भी पूरे देश में लागू है
और गरीबों को लाभ मिल रहा है। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल 31 अक्टूबर को एक गरीब किसान के परिवार में जन्म लिये और उन्होंने देश कि आजादी के लिए सभी समुदाय को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में एकजुट किया देश के आजादी के बाद बिना किसी खून खराबे के देश के 562 रियासतों को देश में विलिन किया।
कार्यक्रम में सज्जन प्रसाद दीक्षित, समय लाल साहू, अब्दुल कादिर सिद्दीकी, संजय लाखे, पापा राव, फारूख, जब्बार, दिदार, नईम, गुडडू, अलतमस, नजीमउल्ला, ईश्वरी बडडानी उपस्थित थे।