Uncategorized

समाज में व्याप्त तमस को दूर करने के लिए एक दीया जलाते रहना जरूरी हैं डॉक्टर शुभम गुप्ता

*अक्षर साहित्य परिषद एवं महादेवी महिला साहित्य समिति ने मनाया दीप मिलन समारोह ।*

 शशिभूषण सोनी की रिपोर्ट

साहित्यिक संस्था अक्षर साहित्य परिषद एवं महादेवी महिला साहित्य समिति चांपा के संयुक्त तत्वावधान में दीप मिलन व सम्मान समारोह नगरपालिका वाचनालय भवन सभागार में गरिमामय वातावरण में मनाया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाक्टर शुभम गुप्ता ने कहा- समाज में व्याप्त तमस को दूर करने के लिए दीया का जलते रहना जरूरी हैं । उन्होंने कहा कि मेरे दादा मदन लाल जी एवं पिता डाक्टर सत्यप्रकाश गुप्ता अपने जीवन के अंतिम क्षण तक इस संस्था से जुड़े रहे । इस क्रम में आस्था के साथ मेरे भी जुड़े रहने का प्रयास होगा । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाक्टर रमाकांत सोनी जी ने कहा दीप हमारे भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं , जिसे हम युगों से परंपरा और उत्सव के रुप में मनाते आ रहे हैं । प्रियदर्शिनी पुरस्कार से सम्मानित एवं परिषद के संरक्षक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने कहा जीवन से अविद्या और अज्ञानता के अंधकार को मिटाने के लिए दीप समारोह की सार्थकता हैं । महादेवी महिला साहित्य समिति चांपा की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला देवी सोनी ने कहा कि इस मिट्टी के दीपक में मनुष्य की जिंदगी का बुनियादी सच समाया हुआ हैं जो कि यह कहता हैं कि तुम स्वयं ज्योति स्वरुप हो , आत्म स्वरुप हो अपने भीतर झांको और अंदर की यात्रा करो ।
शिक्षाविद् अमृतलाल साहू जी ने कहा कि आज़ मैं जिस मुकाम पर हूं उसका श्रेय मेरे वरिष्ठ मार्गदर्शक व अग्रजो को हैं । अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सोनी ने कहा मनके निरभ्र गगन में स्वच्छ विचारों का आलोक फैलाना ही इस दीप मिलन समारोह का उद्देश्य हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ मंचस्थ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती देवी की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलन माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन से हुआ। मां सरस्वती देवी की वंदना अधिवक्ता महावीर प्रसाद सोनी द्वारा समवेत स्वरों में गायन कराया गया । इस अवसर पर शिक्षाविद् , पर्यावरणविद् संरक्षक , व्याख्याता अमृतलाल साहू का सम्मान शाल , श्रीफल, पुष्पाहार एवं सम्मान-पत्र से दोनों संस्थाओं द्वारा किया गया । इस अवसर पर आयोजित समारोह में रामनारायण प्रधान, मुकेश सिंघानिया, राजेश कुमार सोनी,किशन लठारे,बीएल महिलागे, साहेबलाल साहू, जन्मेजय साहू,सागर प्रधान, यज्ञनारायण सोनी , शशिभूषण सोनी,जोहन साहू,कान्हा अग्रवाल,शरद अग्रवाल,शिवलाल साहू ,धनसाय साहू , योगेश साहू, श्रीमति सत्यभामा साव , सविता कोसे , योगिता चंद्रा , सरिता सिंह , श्रीमति भुवनेश्वरी देवी सोनी , अमित आहूजा , भोलूराम मिरी सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सोनी एवं आभार रामनारायण प्रधान ने किया ।

Related Articles

Back to top button