छत्तीसगढ़

विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों का राज्य स्तरीय खो-खो टीम में चयन

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मैनेंद्रगढ- चरचा, सरडी और बैकुंठपुर में संभाग स्तरीय फुटबॉल, खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राज्य स्तरीय खो-खो टीम में जगह बनाई है। विद्यालय की तरफ से वैभव प्रताप सिंह एवं के. पवन ने राज्य स्तरीय टीम में जगह बनाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

वहीं संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में छात्र योगेंद्र, राहुल तिर्की एवं अंकित सिंह मार्काे ने जिले की टीम से खेलते हुए मनेंद्रगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। उक्त प्रतियोगिता में सोनहत, चरचा, सरडी, सूरजपुर, बैकुंठपुर, भरतपुर, खड़गवां एवं चिरमिरी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जाहिर की है साथ ही छात्रों के विशेष मार्गदर्शन के लिए शिक्षक राममनोहर शाह के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button