छत्तीसगढ़

80 लाख का कर्ज, दो करोड़ से ज्यादा वसूला पिता-पुत्र गिरफ्तार

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर – मालवीय रोड के जूता कारोबारी नजफ अली और पुत्र जोहेब को पुलिस ने सूदखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने कारोबारी गौहर अली को 80 लाख ब्याज पर दिया था। इन पैसों के बदले आरोपियों ने ढाई करोड़ से ज्यादा वसूल लिए। कारोबारी का आरोप है कि इसके बाद भी आरोपियों की नजर उसकी दुकान और मकान पर थी। पिता-पुत्र उसकी कीमती प्रापर्टी अपने नाम करने के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

सूदखोरी के खिलाफ पुलिस की इसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। इसके पहले पुलिस ने सूदखोर रुबी और रोहित तोमर के बड़े सूदखोर रैकेट का पर्दाफाश किया था। अब नजफ और बेटा जोहेब को पकड़ा गया। आजाद चौक पुलिस के मुताबिक कारोबारी गौहर अली ने पांच साल पहले नजफ अली से ब्याज पर पैसा लिया था। गौहर ने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए पैसे लिए थे। उसका कहना है कि पैसे लेते समय आरोपियों ने उसे ब्याज की दर बेहद कम बताई थी, लेकिन बाद में वे दस प्रतिशत की दर से वसूली करने लगे।

आरोपियों ने पूरा पैसा वसूलने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ा और पैसों के लिए तकादा करने लगे। गौहर का आरोप है कि उसे ब्लैकमेल कर जमीन भी पिता-पुत्र ने अपने नाम कर चुके हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। प्रापर्टी के दस्तावेजों का परीक्षण भी किया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को आजाद चौक थाने में रखा गया है।

कारोबारी के अपहरण के हल्ले के बाद फूटा मामला :पिछले महीने कारोबारी गौहर अली अचानक गायब हो गया था। परिवार ने पुलिस में अपहरण की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने हालांकि गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। बाद में उन्होंने बयान में बताया था कि उसे परेशान किया जा रहा था इसलिए बचने के लिए यहां से गए थे। पुलिस ने उसी के बाद कारोबारी की शिकायत पर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में इनपुट मिलने के बाद आरोपी पिता-पुत्र काे गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद थाने में खासी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ में शामिल कई लोग आरोपियों को छुड़ाने के लिए प्रयास कर रहे थे।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button