छत्तीसगढ़

गुरुकुल खेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव में विभिन्न विभागों की स्टालों से लोग ले रहे हैं योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़

*गुरुकुल खेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव में विभिन्न विभागों की स्टालों से लोग ले रहे हैं योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 1 नवंबर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। गुरुकुल खेल मैदान पेंड्रारोड में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाएं एवम उपलब्धियां प्रदर्शित की गई है। राज्योत्सव स्थल पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग घुम-घुम कर सभी स्टालों का अवलोकन कर रहे हैं और विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
राज्योत्सव स्थल पर जिला पंचायत, कृषि, उद्यान, मछली पालन एवं पशुधन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, वन, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं लोक निर्माण, स्वास्थ्य, आयुष, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, समाज कल्याण, क्रेडा, आदिवासी विकास विभाग, जनसंपर्क, पुलिस एवं परिवहन तथा जिला अग्रणी बैंक द्वारा स्टाल लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button