छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक देवेन्द्र यादव की अध्यक्षता में महापौर कार्यालय में हुई बैठक

भिलाई। दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ की विशेष बैठक 30 अक्टूबर को महापौर, भिलाई के सेक्टर 5 कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, विधायक, भिलाई नगर एवं अध्यक्षए दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ ने की।

बैठक में भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल संरक्षक दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ,  दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव सुमित पवार,  बशीर अहमद खान मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ एवं सहीराम जाखड़ उप महाप्रबंधक ;खेलद्ध भिलाई इस्पात संयंत्र एवं महासचिवए छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन विशेष रूप से उपस्थिति थे।

इस अवसर पर मुख्य रुप से एचके ओबेरॉय आजीवन सदस्य, दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ, आर राजेन्द्रन . अध्यक्ष  दुर्ग जिला बॉक्सिंग संघ,  एसएन दलाई सचिव दुर्ग जिला एथलेटिक्स संघ,  दलजीत सिंह थिंड.सचिव  दुर्ग जिला स्केटिंग संघ,  समीर खान सचिव, दुर्ग जिला हैंडबाल संघ चवन कुमार साहू अध्यक्ष  दुर्ग जिला खो.खो संघ,  जावेद अहमद खान सचिव दुर्ग जिला नेटबॉल संघ उमेश गिरी गोस्वामी . सचिव, दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ, राकेशपुरी गोस्वामी सचिव दुर्ग जिला ताइक्वांडो संघ, राजेश पाटिल . सचिव  दुर्ग जिला टेनिस संघ, पीलू पार्कर  अध्यक्ष दुर्ग जिला कबड्डी संघ बंटी हरमुख सचिव  दुर्ग जिला कबड्डी संघ सहित विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष व सचिव ने भाग लिया।

दुर्ग जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव का आयोजन दिनांक 6 नवम्बर को 5 किमी क्रॉस कन्ट्री दौड़ से किया जायेगा। क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन पंत स्टेडियमए सेक्टर.1 से प्रात: 6 बजे प्रारंभ होगी। खेल महोत्सव का आयोजन दुर्ग जिला खेल संघों द्वारा अपनी सुविधानुसार दिनांक 6 नवम्बर से 14 नवम्बर  के मध्य 2.3 दिनों में अपनी अपनी खेलों का आयोजन संपन्न कराकर दिनांक 14 नवम्बर को खेल महोत्सव के समापन समारोह में सभी खेल संघों की भागीदारी होना निश्चित किया गया है। जिसमें खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरणए मैडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। खेल महोत्सव का समापन समारोह दिनांक 14 नवम्बर 2022 को संध्या 4 बजे पं दीन दयाल उपाध्यक्ष स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, खुर्सीपार, भिलाई में किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को उपस्थित होने के लिए उन्हें अनुरोध किया जायेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के विशिष्ठ अतिथि के रुप में मंत्रीगण  आईएएस आई पीएस को भी आमंत्रित किया जायेगा पुरस्कार वितरण के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button