मनीष पांडेय ने उदीयमान सूर्य को नमन कर की भिलाईवासियों की सुख-शांति और खुशहाली की कामना
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/11/manish-ne-ki-puja.jpg)
भिलाई। भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व छठ का आज उदीयमान सूर्यदेव को अघ्र्य देकर समापन हो गया। इस्पात नगरी में यह लोकपर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने आज प्रात: सुपेला, रामनगर मुक्तिधाम, खुर्सीपार बापू नगर, हुडको, सेक्टर 7 तालाब, जवाहर उद्यान, जयंती स्टेडियम एवं सेक्टर -2 तालाब का दौरा किया।
उन्होंने यहां छठव्रतियों एवं आमजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें छठ की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही श्रद्धालुओं के साथ सूर्योपासना की और जलपान करते हुए उनसे बातचीत कर हालचाल जाना।
श्री पाण्डेय ने माताओं-बहनों से प्रसाद एवं आशीष प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से लालचंद मौर्य, विष्णु मिश्रा, अंजय पाण्डेय, अरविंद वर्मा, विनोद सिंह, हैप्पी सिंह, प्रकाश यादव, गोल्डी सोनी, राहुल भोंसले, दिनेश यादव, सुरेखा खटी, संजय दानी, मुकेश पाण्डेय, रंग बहादुर, मुकेश सिंह, धर्मेंद्र भगत, जोनाथन जोना, रोहित तिवारी, रेहान अहमद, वीरू जैन, गजेंद्र यादव, कामिल राबर्ट, अनूप तिवारी, पवन कल्याण आदि उपस्थित थे।