खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईस्वास्थ्य/ शिक्षा

ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने आर.एस.ई.टी.आई.चलाएगा ट्रेनिंग प्रोग्राम 27 नवम्बर से प्रशिक्षण प्रारंभ

दुर्ग / बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर.एस.ई.टी.आई)  दुर्ग भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आर.एस.ई.टी.आई. का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार विकास को सुगम बनाना है।

आर.एस.ई.टी.आई द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्म-उत्पादकता, सरलीकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के बारे में शिक्षण प्रदान करते हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से, ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भस्ता को बढ़ाने में मदद मिलती है। इस हेतु संस्थान द्वारा दुर्ग, बलोद एवं बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों हेतु नवम्बर माह में निःशुल्क आवासीय (भोजन व्यवस्था के साथ) निम्न प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा आर.एस.ई.टी.आई. दुर्ग के निदेशक से मिली जानकारी अनुसार 27 नवम्बर 2024 से ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट (30 दिन), 28 नव्म्बर 2024 से आर्टिफीशियल ज्वेलरी निर्माण (13 दिन) प्रशिक्षण हेतु दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवक युवतियों से आवेदन आमंत्रित है।

प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट फोटो की छायाप्रति अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु फोन-0788-2961973 व ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/vsMyXTTwb7mEwdbX6 में अवलोकन अथवा शंकराचार्य हॉस्पिटल के पास, जुनवानी,  भिलाई. जिला-दुर्ग (छ.ग.) में संपर्क कर सकते है।

मलपुरीखुर्द में विधायक ने किया लाखों के विकासकार्यों का लोकार्पण और दी विकासकार्यों की बड़ी सौगात

👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏
हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u

Related Articles

Back to top button