छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
डॉ. रश्मि भल्ला की पेंटिंग का चयन राष्ट्रीय अवार्ड के लिए
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/10/Dr.-Rashmi-Bhalla-1.jpeg)
भिलाई। शहर की पेंटर डॉण् रश्मि भल्ला की पेंटिंग का चयन मणिकर्णिका रानी लक्ष्मी बाई कला अवार्ड.2022 के लिए हुआ है। वहीं उनकी पेंटिंग राष्ट्रीय ऑन लाइन आर्ट एक्जीबिशन मणिकर्णिका आर्ट गैलेरी में भी प्रदर्शित की जाएगी।
नेहरू नगर निवासी और वर्तमान में डीपीएस मिहान नागपुर में सेवारत डॉण् भल्ला ने बताया कि उनकी पेंटिंग 10 से 19 नवंबर तक होने वाली ऑनलाइन पेंटिंग एक्जीबिशन में प्रदर्शित की जाएगी।