छत्तीसगढ़

छठ पर्व दौरान मार्ग पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था

*छठ पर्व दौरान मार्ग पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था*

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा इस वर्ष दिनांक 30 व 31 अक्टूबर 2022 को “छठ पूजा पर्व” के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए, सुगम एवं सुरक्षित यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था प्रदाय किए जाने हेतु, यातायात पुलिस सहित, संबंधित थाना पुलिस को मार्ग एवं सुरक्षा डयूटी संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।*

*इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित बघेल ने बताया कि “छठ पूजा” दौरान सभी प्रकार के वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग एवं यातायात व पार्किंग व्यवस्था पूर्व निर्धारित किया गया है।*

*जिसके अनुसार दिनांक 30/10/ 2022 (रविवार)को छठ पर्व के “संध्या अर्ध” दौरान दोपहर- 2:00 बजे से रात्रि- 20:00 बजे तक एवं दिनांक 31/10/ 2022 (सोमवार) को रात्रि 2:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक छठ घाट राजकिशोर नगर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश निषेध होगा अतः भारी वाहनों को मार्ग परिवर्तित कर आगे की ओर भेजा जाएगा।*

*छठ पर्व दौरान राजकिशोर क्षेत्र में बड़ी संख्या में यातायात पुलिस तैनात किए गए हैं, आयरन स्टापर का प्रयोग तथा पार्किंग व मार्ग व्यवस्था हेतु आवश्यकता अनुसार एलाउंसमेंट किया जावेगा। इस दौरान निम्न अनुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।*

*भारी वाहनों का डायवर्सन व्यवस्था ⬇️*

*1️⃣ महमंद बाईपास मोड़ ➖भारी वाहनों का प्रवेश गुरुनानक चौक की ओर प्रतिबंधित होगा। सभी प्रकार के भारी वाहन बायपास मार्ग से आगे की ओर भेजे जाएंगे।*

*2️⃣ मोपका तिराहा➖इस दिशा में भारी वाहनों का प्रवेश राजकिशोर नगर छठ घाट की ओर प्रतिबंधित होगा, यह वाहन मोपका बाईपास से सेंदरी दिशा की ओर से आगे जा सकेंगे।*

*3️⃣ मस्तूरी दिशा की ओर परिवहन करने वाली यात्री बस दिनांक 30/10/ 2022 की दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 20:00 बजे तक पुराना बस स्टैंड से गुरुनानक चौक लाल खदान दिशा की ओर परिवहन पर रोक होगी , इन यात्री बसों को हाईटेक बस स्टेण्ड सिरगिट्टी बाईपास, महमंद लाल खदान की ओर से परिवहन करना होगा।*

*इस प्रकार सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश छठ घाट की ओर छठ पूजा दौरान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा।*

*➡️ दुपहिया एवं कार आदि वाहनों की पार्किंग व्यवस्था ⬇️*
*छठ घाट परीक्षेत्र में दोनों दिशाओं में छोटी-बड़ी सभी प्रकार की वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जहां वाहनों की पार्किंग की जावेगी।*
*▪️ छठ घाट के पहले स्मृति वाटिका*
*▪️धान मंडी पेट्रोल पंप के सामने*
*▪️राजकिशोर नगर पुल के पहले*
*▪️दुपहिया वाहन हेतु केवल छठ व्रतियों के लिए वाहनों की पार्किंग स्थल गेट नंबर-2 में होगी*

*➖छठ पूजा बाद निकासी मार्ग व्यवस्था➖*
*▪️छठ घाट से पूजा बाद वाहन निकासी हेतु गेट नंबर 01 के सामने पुलिस चौकी के तरफ वाली पार्किंग स्थान बनाया गया है वहां की सभी वाहन तोरवा पुल,गुरुनानक चौक की तरफ से अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगी।*

*▪️ गेट नंबर 02 एवं गेट नम्बर 02 मुख्य मार्ग की तरफ की पार्किंग की समस्त वाहन राज किशोर नगर तिराहा एवं मोपका की तरफ से अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना होंगे।*

Related Articles

Back to top button