खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्मस्वास्थ्य/ शिक्षा

छठ पुजा के लिए की जा रही तैयारियों का लिया जायजा Taking stock of the preparations being made for Chhath Puja

पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने छावनी,खुर्सीपार क्षेत्र के तालाबों का किया निरीक्षण

भिलाई। प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने छावनी, खुर्सीपार क्षेत्र के तालाबों का निरीक्षण कर छठ के लिए किये जा रहे तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छावनी क्षेत्र के लक्ष्मण नगर तालाब, दर्री तालाब एवं खुर्सीपार स्थित बापू नगर तालाब पहुंचकर तालाब एवं घाट की व्यवस्थाएं देखी और  छठ घाट में श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि वर्षों पूर्व क्षेत्र में तालाबों की स्थिति बहुत खराब थी, यह एक डबरी हुआ करती थी। जिसे विगत वर्षों में विकसित कर श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार व्यवस्थित किया गया है। ये सभी तालाब लोगों की आस्था से जुड़े हुए हैं। छठ पर्व सूर्य देव की उपासना का महापर्व है, जिसमें माताएं बहुत ही कठिन व्रत रखती हैं। इस पर्व के लिए लघु भारत के स्वरूप भिलाई में हर्ष का माहौल है। श्री पाण्डेय ने इस दौरान छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।

इस दौरान मुख्य रूप से लालचंद मौर्य, केके तिवारी, पार्षद गिरीजा बंछोर, वीणा चंद्राकर, पूर्व पार्षद जोगिंदर शर्मा, सुधांशु सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, गजेंद्र यादव, रोहित तिवारी, नवलकिशोर साहू, निखिल ताठे, आरपी सिंह, डॉ. पीएन राय, शैलेन्द्र सिंह, विपिन मांझी, हर्ष सिंह, आशुतोष पाण्डेय, राकेश बंछोर आदि उपस्थित थे।

प्रदेश की खुशहाली और स्वास्थ्य के लिए पूर्व विस अध्यक्ष रखेंगे छठ व्रत, सेक्टर -2 तालाब में देंगे सूर्य को अघ्र्य
सूर्यदेव की उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व की शुरूआत हो चुकी है। इस्पात नगरी में प्रतिवर्ष यह महापर्व बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय इस वर्ष छठ व्रत रखेंगे। श्री पाण्डेय प्रदेश एवं भिलाई की खुशहाली एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए इस वर्ष छठ का व्रत रखेंगे और सूर्यदेव को अघ्र्य देंगे। श्री पाण्डेय सेक्टर -2 छठ तालाब में पूजा अर्चना करेंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों को इस लोकपर्व की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button