हाजीपुर की हसीन वादियों में भोजपूरी फिल्म संग ही जियब संग ही मरब की होगी शुटिंग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/10/amitabh-kumar.jpg)
भिलाई। आदित्य राज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले एवं भोजपूरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर अमिताभ कुमार के निर्देशन में बनने वाली भोजपुरी फिल्म संगही जियब संगही मरब की शूटिंग आगामी 5 नवंबर से हाजीपुर में मुहूर्त के साथ ही शुरू होगी। इस फिल्म के निर्देशक अमिताभ कुमार ने पीआरओ रितिक कौशिक को बताया कि इस फिल्म की कहानी के हिसाब से पूरी कास्टिंग की गई है। इसमें मुख्य नायक की भूमिका जितेन्द्र कुमार निभायेंगे।
इसके अलावा इसमें श्वेता शर्मा, मनोज कुमार, बालेश्वर सिंह सोलंकी, आर के गोस्वामी, महाकाल गुरू, शमशीर सिवानी, गुड्डी रानी, राकेश रंगीला प्रमुख रूप से महती भूमिका निभाने जा रहे हैं। डायरेक्टर श्री अमिताभ ने आगे बताया कि फिल्म में फैमली ड्रामा,इमोशन के साथ ही फाइट से भरपुर हैं। फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक है जो जो दर्शकों को काफी पसंद आयेगें। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और मैं अपना बेस्ट से बेस्ट दूंगा ताकि दर्शकों को खूब पसन्द आये। उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म केे निर्माता जितेंद्र साह है और संगीतकार अनिल शर्मा एवं कोरियोग्राफर मुकेश शिरोडकर है।