छत्तीसगढ़

लाखों की सट्टा पट्टी पर सकरी पुलिस को मिली साफलता,

लाखों की सट्टा पट्टी पर सकरी पुलिस को मिली साफलता,
नगद रुपये सहित स्मार्ट टीवी व मोबाईल जब्त।

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
बिलासपुर/सकरी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा बिलासपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को I क्रिकेट मैच 2022 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वालों एवं सट्टा कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
आज दिनांक 25 अक्टूबर 2022 की शाम एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना सकरी के अमेरी क्षेत्र में 01 व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा का संचालन कर रहा था। जिस पर हरविन्दर सिंह प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर तथा थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक को सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिस टीम द्वारा अमेरी क्षेत्र में रेड कार्यवाही कर ऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंका के क्रिकेट मैच में फोन पर सट्टा संचालन करने वाले 01 सटोरिए को रंगेहाथ पकड़ा गया। जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर सटोरियों द्वारा अपने मोबाइल में क्रिकेट सट्टा संचालित करना स्वीकार किया।
जिस पर सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 नग मोबाइल, 01 स्मार्ट टीवी , लाखो रुपये का सट्टा पट्टी, 01 केलकुलेटर, 04 नग पेन, सट्टा पर्ची 3 पेज, नगदी 22020 रुपए जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:-
01- बजरंग श्रीवास पिता राजेश श्रीवास उम्र 30 वर्ष निवासी तिफरा सिरगिट्टी जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़

संपूर्ण कार्यवाही
ACCU टीम प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, सागर पाठक थाना प्रभारी सकरी , उप निरीक्षक अजय वारे , आरक्षक हेमंत सिंह, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, निखिल जाधव , विवेक राय, का महत्व योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button