देश दुनिया

What’sapp फिर चलने लगा, लंबे इंतजार के बाद रीस्टोर हुईं मेसेजिंग ऐप की सेवाएँ

What’sapp फिर चलने लगा,
लंबे इंतजार के बाद रीस्टोर हुईं मेसेजिंग ऐप की सेवाएँ

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
दुनिया के सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सअप की सेवाएं मंगलवार दोपहर अचानक ठप हो पड़ गईं। वॉट्सअप डाउन होने का असर इसके करोड़ों यूजर्स पर पड़ा और सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में वॉट्सअप यूजर्स एकदूसरे को मेसेज नहीं कर पा रहे थे। लंबे इंतजार के बाद अब यूजर्स पहले की तरह चैटिंग कर सकते हैं और वॉट्सअप की सेवाएं रीस्टोर हो गई हैं।

वॉट्सअप डाउन होने की शिकायतें मंगलवार दोपहर 12 बजे से मिलना शुरू हुईं और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में वॉट्सअप डाउन होने के चलते यूजर्स परेशान हुए। प्लेटफॉर्म पर दोपहर 1 बजे तक वॉट्सअप डाउन होने की शिकायत करने वालों की संख्या 27,000 का आंकड़ा पार कर गई। आखिरकार इस खामी को दूर कर लिया गया है।

एकदूसरे को मेसेज नहीं भेज पा रहे थे यूजर्स

सेवाएं डाउन होने के चलते यूजर्स को एकदूसरे को मेसेज भेजते परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पहले से ऐप में मौजूद कन्वर्सेशंस ऐक्सेस करने का विकल्प यूजर्स को मिल रहा था लेकिन वे नए मेसेज नहीं भेज पा रहे थे, ना ही उनके नंबर पर कोई नए मेसेजेस आ रहे थे। सेवाएं सामान्य होने के बाद पहले अटके हुए मेसेजेस यूजर्स को मिलना शुरू हो गए हैं। कई यूजर्स को लॉगिन करते वक्त भी दिक्कत हो रही थी।

पहले भी डाउन हुई हैं लोकप्रिय ऐप्स की सेवाएं

पिछले साल अक्टूबर में मेटा फैमिली की ऐप्स को लंबे वक्त तक ऐसी खामी का सामना करना पड़ा था। तब वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की सेवाएं करीब छह घंटे के लिए प्रभावित हुई थीं। साल 2020 में करीब चार बार वॉट्सऐप की सेवाएं कुछ वक्त के लिए प्रभावित हुई थीं। इस साल भी कई देशों में वॉट्सऐप डाउन होने के मामले पहली छमाही में भी सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button