छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत सचिव विश्वनाथ देवांगन को स्थानांतरण पर विदाई दी गई

कोंडागांव। स्थानीय जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर ग्राम पंचायत किबईबालेंगा में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव श्री विश्वनाथ देवांगन का ग्राम पंचायत चौडंग में स्थानांतरण होने के फलस्वरूप कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम पंचायत किबईबालेंगा के युवा सरपंच लखमू राम कोर्राम व ग्राम पंचायत के पंचायत पदाधिकारियों व ग्राम के युवाओं द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया।

विदाई कार्यक्रम में युवा सरपंच लखमू राम कोर्राम ने कहा कि स्थानांतरण एक प्रशासनिक प्रकिया है। जिसका सभी कर्मचारियों को पालन करना पड़ता है और हमारे ग्राम पंचायत में मुख्यालय होने से कई प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं। हर कार्य के लिए बिना संडे वेकेशन के कार्य को अंजाम तक लाने में सहयोग रहा। हर हमेशा मुस्कुराहट के साथ लोगों से घुल मिल कर बातचीत करना, हरफन मौला के कारण सबके चहेते रहे साथ ही साथ गांव में कई प्रकार के साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन लिए भी हमेशा याद किये जायेंगे, हमारी बहुत बहुत शुभकामनाएं हैं की जहां भी जायें अच्छा कार्य कर करते रहे।

कार्यक्रम में आसपास के पंचायतों के सचिव साथी भी उपस्थित रहे, गरिमामयी कार्यक्रम में युवाओं ने ग्राम पंचायत सचिव विश्वनाथ देवांगन को स्मृति चिन्ह भेंट किया। युवा पंच श्री धरम कतलाम ने ग्राम पंचायत में कई ऐसे कार्य जो जन सहयोग व स्वेच्छापूर्वक सहयोग से जैसे विभिन्न शिक्षा प्रद आयोजनों जैसे हर वर्ष 26 जनवरी को सचिव द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को सम्मानित करना, शिक्षकों को प्रोत्साहित करना आदि व अन्य प्रेरक कार्यों के लिए साधुवाद दिया और भविष्य में जहां भी जायें वहां पर नवाचार के कार्यों की शुरुआत हो ऐसी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जयंत सेठिया, जयराम पोटाई, भूतपूर्व सरपंच दानूराम नेताम, वर्तमान सरपंच लखमू राम कोर्राम, सहित पंचायत पदाधिकारि धरम कतलाम व कृष्ण रामटेके, गणेश सोड़ी, रामकुमार सोड़ी, मिन्टू यादव, लखबंधु राणा, नरेंद्र मानिकपुरी, टीकम राणा आदि गणमान्य नागरिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button