भाई दूज का पर्व भी रक्षाबंधन के त्यौहार की तरह ही भाई बहनों को समर्पित होता है। कहते हैं इस दिन जो कोई भी बहन विधि पूर्वक और शुभ मुहूर्त में अपने भाई को तिलक लगाती है। उसके भाई के जीवन से अकाल मृत्यु का भय दूर हो जाता है। भाई दूज को भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया आदि नामों से मनाया जाता है। ये पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है। जानिए इस बार कब मनाई जाएगी भाई दूज।भाईदूज 2022 कब है? (Bhai Dooj 2022 Date)
द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर को दोपहर 02:42 बजे से लग रही है। इसकी समाप्ति 27 अक्टूबर को दोपहर 12:45 पर होगी। क्योंकि दोनों ही दिन ये तिथि रहने वाली है। इसलिए 26 और 27 दोनों तारीख को ये त्योहार मनाया जा सकेगा। आप अपनी सुविधा अनुसार इनमें से किसी भी दिन भाई दूज मना सकते हैं।
भाई दूज तिलक समय (Bhai Dooj 2022 Tilak Time Or Bhai Dooj 2022 Muhurat)
भाई दूज मुहूर्त (26 अक्टूबर 2022)- भाई दूज की पूजा दोपहर के समय करनी शुभ मानी जाती है। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 12 मिनट से 03 बजकर 27 मिनट तक रहेगा।
भाई दूज पूजा विधि:
भाई दूज के मौके पर बहनें, भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी आरती उतारती हैं।
पूजा थाली में कुमकुम, सिंदूर, चंदन, फल, फूल, मिठाई और सुपारी आदि सामग्री होनी चाहिए।
भाई का तिलक करने से पहले चावल के मिश्रण से एक चौक तैयार कर लें।
चावल के इस चौक पर भाई को बिठाएं और शुभ मुहूर्त में बहनें उनका तिलक करें।
तिलक करने के बाद भाई को फूल, पान, सुपारी, बताशे और काले चने दें और उनकी आरती उतारें।
तिलक और आरती के बाद भाई को उपहार भेंट करें।
भाई दूज मुहूर्त (27 अक्टूबर 2022)- जो लोग इस दिन भाई दूज मनाएंगे उनके लिए शुभ मुहूर्त 11 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक ही रहेगा।