भगवान श्रीराम के नाम से खुलेगा स्पोट्र्स एंड एजुकेशन सेंटर दीपावली पर्व के अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने दी खुर्सीपार को सौगात
भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने धनतेरस के अवसर पर शहर के युवाओं और बच्चों को बड़ी सौंगात दी है। खुर्सीपार क्षेत्र में विधायक की पहल से भगवान श्रीराम स्पोट्र्स एंड एजुकेशन सेंटर खोला जाएगा जहां खेल के साथ ही सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं होगी। गौरतलब है कि धनतेरस के अवसर पर खुर्सीपार श्रीराम चौक में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया था। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की उपस्थिति में यहां धनतेरस पर्व धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासी व युवाओं ने विधायक देवेंद्र यादव के साथ मिलकर श्रीराम चौक में 11 हजार दीप जलाएं।
इस दौरान शहर के बच्चे और युवाओं के कॅरियर को ध्यान में रखते हएए उन्हें आगे बढ़ाने और खेल के साथ ही बेहतर शिक्षा व्यवस्था की सुविधा देने के लिए भगवान श्रीराम स्पोट्र्स एवं एजुकेशन कैम्पस की सौगात देने की घोषणा की। अपने घोषणा में विधायक श्री यादव ने बताया कि उन्होंने शहर के युवाओं और बच्चों के लिए इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। यह शहर व जिले का पहला ऐसा एजुकेशन सेंटर होगाए जहां खेल और लाइब्रेरी दोनों होंगे। यहां युवाओं को खेल के साथ ही बेहतर शिक्षा के सुविधा संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे। पूरा कैम्पस ही बेहतर व सर्व सुविधा युक्त होगा।