IMD MP-CG Weather Update: ठंड के बीच बारिश की एंट्री, कुछ ही घंटों में बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली। IMD MP-CG Weather Update: दिसंबर माह की शुरूआत हो चुकी है और ऐसे में अब ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं उत्तर भारत में भी अब ठंड बढ़ने लगी है। लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है। IMD के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने जा रहा है। इसका असर खासतौर पर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और इसके आसपास के मैदानों में देखा जाएगा।
देश की राजधानी दिल्ली और NCR में अगले कुछ घंटों में हो बारिश सकती है। बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में ठंड के बीच बारिश होती है तो राजधानी में रहने वाले लोगों को दोहरी मार पड़ेगी, क्योंकि दिल्ली में पहले से ही ठंड के बीच कोहरा पड़ रहा है, जिससे दिल्ली में ठंड के बीच बारिश के बाद और ठंड बढ़ जाएगी। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
IMD MP-CG Weather Update: फिलहाल दिल्ली में ठंड के बीच बादल छाये हुए हैं। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में बारिश होती है तो गलन और बढ़ जायेगी। वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक ने कहा, “हमारा अनुमान है कि 8 और 9 दिसंबर को हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है, और मैदानी इलाकों पंजाब और हरियाणा में हल्की वर्षा होने की पूरी संभावना है। दिल्ली और एनसीआर में भी आज कहीं न कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। 9 दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ने के साथ उत्तर पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति बन सकती है।