Uncategorized

रतनपुर नवनियुक्त थाना प्रभारी की तत्परता से कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार ऑटो जब्त देखए क्या है मामला

रतनपुर – प्रार्थी नवीन कुमार कश्यप निवासी ग्राम जाली ने थाना रतनपुर थाना में दिनॉक 20.10.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम कर्रा के धान मण्डी कार्यालय अंदर रखे 01 नग 50 किण्ग्राण् लोहे का बाट और दो नग लोहे का पलवा एवं पुराना जनरेटर को एक हरे रंग के ऑटो में दो अज्ञात व्यक्ति भरकर चोरी कर ले गये हैं। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना किया । वहीँ मामले को गंभीरता से लेते हुये नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा के दिशा निर्देशन पर टीम गठित कर एवं ए.सी.सी.यू . प्रभारी हरविंदर सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर संदेहियो को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया । जो संदेहियो द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों विजय लहरे ,पिता स्व. प्यारेलाल लहरे ,उम्र 22 वर्ष, मनोज निषाद, पिता शिव निषाद उम्र 35 वर्ष दोनो आरोपी सरकण्डा थाना क्षेत्र बातये जा रहे है कब्जे से 01 नग 50 कि.ग्रा. लोहे का बाट और दो नग लोहे का पलवाए पुराना जनरेटर व घटना कारीत वाहन आटो क्रमाँक CG 10 AY 6863 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। तथा आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में ए.सी.सी.यू.प्रभारी हरविंदर सिंह, उपनिरी.अजय वारे आर. गोविंद शर्मा,रामलाल सोनवानी,सत्या पाटले थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा, ओंकार बंजारे, नंदकुमार यादव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button