छत्तीसगढ़

जीपीएम पुलिस ने मनाया झंडा दिवस

*👉जीपीएम पुलिस ने मनाया झंडा दिवस*
*👉पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थानों में सभी को झंडा दिवस का बैच लगाया गया*

*👉शहीद दिवस के अवसर पर शहीद के परिवार का किया सम्मान*

*👉शॉल श्रीफल मिष्ठान एवं फल भेंट कर किया गया सम्मान*

*👉सकरी बटालियन के शहीद परेड में शामिल हुए जिले के पुलिस अधिकारी*

पुलिस विभाग में शहीद दिवस का अलग ही महत्त्व है। आज के दिन पुलिस के वीर सपूत जो अपना जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिए है उनकी याद में ये दिवस मनाया जाता है। औऱ इसे झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इसी कड़ी में आज जीपीएम पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी पुलिस अधिक्षक कार्यालय में झंडा दिवस के अवसर पर एक दूसरे को झंडा लगाकर झंडा दिवस मनाया गया । साथ ही जिले में निवासरत शहीद परिवार को शाल श्रीफल देकर एवं उनके घर जाकर फल एवं मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया और शहीद को श्रद्धांजलि दी गई।

इसी प्रकार बिलासपुर के सकरी बटालियन में आयोजित शहीद श्रद्धांजलि परेड के अवसर पर जिले के अधिकारियों के द्वारा शहीद परेड के अवसर पर परेड में शामिल हुए और राष्ट्र के उन वीर सपूत शहीदों को जो अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिए हैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

Related Articles

Back to top button