छत्तीसगढ़

जिला प्रेस क्लब का चुनाव सम्पन्न District press club elections completed

👉 जिला प्रेस क्लब का चुनाव सम्पन्न
👉 श्री प्रकाश वर्मा पुनः अध्यक्ष बने
👉अन्य दलों पत्रकारों को जोड़ने के लिए प्रभारी बने श्री अभिताब नामदेव जो कि पूर्व में भी 3 अन्य संगठनों के जिलाध्यक्ष है
👉 वनमंत्री व विधायक मोहम्मद अकबर के आस्वासन पर जिला प्रेस क्लब के माध्यम से मिलेगा पत्रकारों को लाभ
👉 ऋषि शर्मा व तत्कालीन  का जिले के पत्रकारों के लिए विशेष समय व सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया
👉जिले के समस्त दल के पत्रकारों को एक मंच में शमिल कर लाभ दिलाने के लिए संकल्पित जिला प्रेस क्लब कवर्धा

कार्यकाल समापन के पश्चात कबीरधाम जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को अवगत कराई गई थी और आज 13 09 2021 दिन सोमवार प्रातः 10:00 बजे जिला प्रेस क्लब कवर्धा में आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के उपस्थिति पर बुलाई गई थी उपस्थित सभी सदस्यों को बैठक का एजेंडा निम्न हैं बताई गई थी जिसमे प्रेस क्लब का चुनाव व नए सदस्य शामिल करना मुख्य बिंदु था !

उपस्थित सदस्यों को एजेंडे पर चर्चा करने आमंत्रित किया गया था उक्त सदस्यों के द्वारा चुनाव कराना सहमति बनी थी और सभी सदस्यों का एवं पदाधिकारियों का कार्यप्रणाली संतुष्टि जनक रहा जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के द्वारा पत्रकारों के विकास के लिए लगातार संघर्ष भी रहा है इसी का परिणाम है पत्रकारों को आवास के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से टोकन मनी पर भूमि आवंटित कराने आग्रह किया गया था जिसे स्वीकार करते हुए डॉ रमन सिंह ने जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के अगवाई पर सहकारी समिति निर्माण का पंजीयन वर्ष 2010 कराते हुए टोकन मनी से पत्रकारों को आवास के लिए भूमि आवंटित करने पत्र जारी किया है ! पत्र जारी किया है उक्त पत्र के आधार पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा सचिव विजय धृतलहरे के सतत प्रयास से पत्रकारों को आवास मिलने का संभावना प्रबल बन गई है वर्तमान सरकार के कवर्धा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर जिसे बीते दिनों प्रकाश वर्मा की अगुवाई पर जिले के समस्त दलो के पत्रकार साथियो ने मुलाकात उनके निवास रायपुर जाकर किया था जिसमें समस्त दल के पत्रकारों ने एकमत होकर मांग किया है जिसमे भूमि उपलब्ध कराने का मांग था
बता दे कि मंत्री ने यह स्पस्ट करते हुए कहा कि जिला प्रेस क्लब कवर्धा जो कि पूर्व से पंजीकृत एवम नियमानुसार जिले में संचालित है तो इनके माध्यम से जिले के समस्त पत्रकारों को जमीन दिया जा सकता है इस पर सभी की सहमति भी बनी और श्री प्रकाश वर्मा के ही मार्गदर्शन में जिले के समस्त पत्रकार बन्धुवों को उनके हक के मांग के लिए टोकन मनी के आधार पर जमीन दी जाएगी इस पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा को तुरंत वही पर निर्देशित करते हुए जिला प्रेस क्लब के साथ मिलकर कवर्धा कलेक्टर श्री रमेश शर्मा के सहयोग से भूमि पत्रकारों के लिए चिन्हाकिंत कर जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा को अवगत कराने निर्देश किया था और भूमि उपलब्ध होने के बाद विधिवत सहकारी समिति से पंजीकृत संस्था के पत्र पर मंत्री को आवेदन करने कहा गया था जिसकी पहल विगत 10 वर्ष पूर्ण से की जा रही थी, इसी कड़ी में जिला प्रेस क्लब कबीरधाम ने पहल करना प्रारंभ कर दिया है और कलेक्टर श्री रमेश शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा से मुलाकात करने और भूमि चिन्हकिंत कराने के लिए पहल जारी है । किंतु पत्रकारों ने इसी बीच जिला प्रेस क्लब का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पुनः निर्वाचन करने चर्चा हुई थी इसी का पालन करते हुए आज जिला प्रेस क्लब कबीरधाम का चुनाव कराया गया जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वमान्य पूर्व के सभी पदाधिकारियों को यथावत बने रहने के लिए प्रस्ताव किया जिसे सर्व सहमति से पारित करते हुए जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा उपाध्यक्ष श्री अमिताब नामदेव श्री छत्रपाल सिंह ठाकुर श्री अशोक मानिकपुरी महासचिव श्री डीएन योगी श्री यशवंत सिंह ठाकुर सचिव श्री विजय कुमार धृतलहरे श्री देवेंद्र चंद्रवंशी सह सचिव आदिल खान कार्यालय प्रभारी रशीद कुरेशी आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है वही सभी पूर्व पदाधिकारी व सदस्य यथावत अपने पदों पर बने रहने प्रस्ताव पास किया गया है ! और जिला प्रेस क्लब में नए सदस्यों को भी आवेदन करने आमंत्रित किया गया है! नए सदस्य जिला प्रेस क्लब का जो भी सदस्य बनना चाहेगा उन्हें अपना सभी दस्तावेज के साथ सचिव -श्री विजय कुमार धृतलहरे उपाध्यक्ष – श्री अमिताब नामदेव अध्यक्ष – श्री प्रकाश वर्मा को आवेदन कर सकते हैं !
जिनकी आवेदन पर शीघ्र विचार कर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी आज के बैठक में चुनाव प्रक्रिया क्लब के एक्टिब सदस्यों द्वारा बहुत शांतिपूर्ण और सौहार्द भरे माहौल में पूर्ण हुआ है। वही पत्रकारों ने जोराताल जेल घर के पीछे भूमि चिन्हकिंत होने का सूचना प्राप्त किया है! जिससे समस्त पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है जिसके लिए आगे की कार्यवाही हेतु शीघ्र जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा उपाध्यक्ष अभिताब नामदेव सहित महासचिवों के निर्देशन पर अन्य समस्त पदाधिकारियों के टीम ने कलेक्टर नगर पालिका अध्यक्ष व मंत्री से मिलकर कार्यवाही कराने की बात कही है ! जिला प्रेस क्लब के चुनाव का सफल कार्यक्रम को बड़ी जिम्मेदारी पूर्वक भाई अभिताब नामदेव व छत्रपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज चुनाव संपन्न कराया गया है जिसमे डी एन योगी एवम अशोक मानिकपुरी पिपरिया प्रमुख सुनील आनन्द नामदेव सहित रूपेश चंद्रवंसी जलेश साहू पप्पू रसीद कुरैसी उपस्थित समस्त साथियो का विशेष सहयोग मिला वही संचालन आदिल खान ने किया है।

Related Articles

Back to top button